ETV Bharat / city

रायपुर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 45 खसरों की 29 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध - रायपुर न्यूज

Raipur Latest News रायपुर जिले में अवैध प्लॉटिंग पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध प्लाटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अभनपुर और उरला क्षेत्र में 45 खसरों में दर्ज लगभग 29 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Ban on land registry in Abhanpur Urla
रायपुर में जमीन की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 10:31 PM IST

रायपुर: कलेक्टर ने अभनपुर और उरला क्षेत्र में जमीनों की रजिस्ट्री में उप पंजीयक को गंभीरता से सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. डॉ. भूरे ने छत्तीसगढ़ कॉलोनाइजर एक्ट के तहत अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध कड़ाई से कार्रवाई करने राजस्व अधिकारियों को निर्देश (Ban on land registry in Abhanpur Urla) दिए हैं. Raipur Latest News

इन खसरों पर लगाई रोक: रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने अभनपुर के पटवारी हल्का नम्बर 15 के 24 खसरों और उरला के पटवारी हल्का नम्बर 23 के 21 खसरों की जमीन की खरीदी बिक्री प्रतिबंधित किया है. कलेक्टर के निर्देश पर इन सभी खसरों को ई पंजीयन सॉफ्टवेयर में प्रतिबंधित खसरों की श्रेणी में दर्ज कर दिया गया है. अब इन खसरों की जमीन खरीदी बिक्री की रजिस्ट्री नहीं हो पाएगी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी शराब महंगी, बढ़े महुआ और देसी शराब के शौकीन

भू माफियाओं कर रहे अवैध प्लाटिंग: रायपुर जिले में लगातार भू माफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है. जिले में शासकीय नियमों की अनदेखी करते हुए कृषि जमीन पर अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला जोरों पर है. ऐसे में भू माफियाओं पर कड़ाई करते हुए कलेक्टर ने बड़ी करवाई की है.

रायपुर: कलेक्टर ने अभनपुर और उरला क्षेत्र में जमीनों की रजिस्ट्री में उप पंजीयक को गंभीरता से सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. डॉ. भूरे ने छत्तीसगढ़ कॉलोनाइजर एक्ट के तहत अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध कड़ाई से कार्रवाई करने राजस्व अधिकारियों को निर्देश (Ban on land registry in Abhanpur Urla) दिए हैं. Raipur Latest News

इन खसरों पर लगाई रोक: रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने अभनपुर के पटवारी हल्का नम्बर 15 के 24 खसरों और उरला के पटवारी हल्का नम्बर 23 के 21 खसरों की जमीन की खरीदी बिक्री प्रतिबंधित किया है. कलेक्टर के निर्देश पर इन सभी खसरों को ई पंजीयन सॉफ्टवेयर में प्रतिबंधित खसरों की श्रेणी में दर्ज कर दिया गया है. अब इन खसरों की जमीन खरीदी बिक्री की रजिस्ट्री नहीं हो पाएगी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी शराब महंगी, बढ़े महुआ और देसी शराब के शौकीन

भू माफियाओं कर रहे अवैध प्लाटिंग: रायपुर जिले में लगातार भू माफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है. जिले में शासकीय नियमों की अनदेखी करते हुए कृषि जमीन पर अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला जोरों पर है. ऐसे में भू माफियाओं पर कड़ाई करते हुए कलेक्टर ने बड़ी करवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.