रायपुर: राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई. बीते दिनों सर्वर में खराबी होने के कारण प्रवेश प्रक्रिया नहीं हो पाई थी. प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाती है. प्रदेश में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में 86 हजार 508 सीटें बताई जा रही हैं.
25 मई तक चलेगी प्रक्रिया
लोक शिक्षण संचालक अधिकारी एस प्रकाश ने ETV भारत से बात करते हुए बताया कि सर्वर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी जो अब ठीक हो गई है. बुधवार से प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी जो 25 मई तक चलेगी. इसके साथ ही जून में लॉटरी सिस्टम के माध्यम से बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा.
80 हजार से अधिक सीटें आरक्षित
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को जिले के निजी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए 80 हजार से अधिक सीटें आरक्षित की गई है. प्रदेश में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में 86 हजार 508 सीटें है. प्रदेश भर से 99 हजार 871 आवेदन आए हैं.