ETV Bharat / city

Big B ने फनी अंदाज में बताई अपनी उम्र: जब साठा (60 ) तब पाठा जब अस्सी (80) तब लस्सी !!! - बिग बी जन्मदिन

अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) ने ट्वीट कर आज 79 साल पूरे (amitabh bachchan birthday) होने की खबर अपने फैन्स को खास अंदाज में दी हैं. बिग बी ने अपनी एक अनसीन फोटो के साथ एक मुहावरा भी पोस्ट किया है. इस पोस्ट के साथ ये भी लिखा हैं कि 'मुहावरे को समझना भी एक समझ है'.

amitabh-bachchan-birthday-amitabh-bachchan-tweet-on-his-birthday-big-b-birthday-shahenshah-of-bollywood
अमिताभ बच्चन
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 9:25 AM IST

Updated : Oct 11, 2021, 11:18 AM IST

हैदराबाद: अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan ) आज 80वें साल में पहुंच चुके हैं. इस पर उन्होंने खुद ट्वीट किया हैं. (amitabh bachchan birthday) बिग बी (Big B) ने बड़े ही मजेदार अंदाज में 79 साल पूरे होने की बात अपने फैन्स से शेयर की हैं. बच्चन साहब ने लिखा हैं. ' walking into the 80th. जब साठा (60 ) तब पाठा जब अस्सी (80) तब लस्सी !!!' आगे उन्होंने लिखा है कि मुहावरे को समझना भी एक समझ है'. इसी के साथ बिग बी ने हंसी की इमोजी डाली हैं.

  • T 4057 - .. walking into the 80th ..

    जब साठा (60 ) तब पाठा
    जब अस्सी (80) तब लस्सी !!! 🤣🤣🤣

    मुहावरे को समझना भी एक समझ है !! 🤣 pic.twitter.com/hVonvz81sC

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस ट्वीट के साथ बिग बी ने एक फोटो भी शेयर की हैं. इस फोटो में वे ग्रे जैकेट, ब्लैक पैंट और ग्रीन कलर के स्पोर्ट्स शू पहने हुए हैं. इसी के साथ उन्होंने स्लिंग बैग (sling bag) अपने कंधे पर लटकाया हुआ हैं. ट्वीट के जरिए बॉलीवुड के बादशाह अपनी बढ़ती उम्र के साथ ही अपने फैशन को भी फैन्स और दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और ये मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं कि उम्र तो सिर्फ एक 'नंबर' है. इस उम्र में भी वे अपने फैशन को लेकर जिस तरह एक्टिव हैं उससे ये बात साबित भी हो रही है कि वे दिनों-दिनों अपनी बढ़ती उम्र को मात देते हुए और यंग होते जा रहे हैं.

Amitabh bacchan birthday: 79 के हुए "बॉलीवुड के शहंशाह" अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. लोग उन्हें काफी बधाईयां दे रहे हैं.

हैदराबाद: अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan ) आज 80वें साल में पहुंच चुके हैं. इस पर उन्होंने खुद ट्वीट किया हैं. (amitabh bachchan birthday) बिग बी (Big B) ने बड़े ही मजेदार अंदाज में 79 साल पूरे होने की बात अपने फैन्स से शेयर की हैं. बच्चन साहब ने लिखा हैं. ' walking into the 80th. जब साठा (60 ) तब पाठा जब अस्सी (80) तब लस्सी !!!' आगे उन्होंने लिखा है कि मुहावरे को समझना भी एक समझ है'. इसी के साथ बिग बी ने हंसी की इमोजी डाली हैं.

  • T 4057 - .. walking into the 80th ..

    जब साठा (60 ) तब पाठा
    जब अस्सी (80) तब लस्सी !!! 🤣🤣🤣

    मुहावरे को समझना भी एक समझ है !! 🤣 pic.twitter.com/hVonvz81sC

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस ट्वीट के साथ बिग बी ने एक फोटो भी शेयर की हैं. इस फोटो में वे ग्रे जैकेट, ब्लैक पैंट और ग्रीन कलर के स्पोर्ट्स शू पहने हुए हैं. इसी के साथ उन्होंने स्लिंग बैग (sling bag) अपने कंधे पर लटकाया हुआ हैं. ट्वीट के जरिए बॉलीवुड के बादशाह अपनी बढ़ती उम्र के साथ ही अपने फैशन को भी फैन्स और दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और ये मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं कि उम्र तो सिर्फ एक 'नंबर' है. इस उम्र में भी वे अपने फैशन को लेकर जिस तरह एक्टिव हैं उससे ये बात साबित भी हो रही है कि वे दिनों-दिनों अपनी बढ़ती उम्र को मात देते हुए और यंग होते जा रहे हैं.

Amitabh bacchan birthday: 79 के हुए "बॉलीवुड के शहंशाह" अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. लोग उन्हें काफी बधाईयां दे रहे हैं.

Last Updated : Oct 11, 2021, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.