रायपुर: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में नेताओं की जुबानी जंग भी शुरू गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को कांग्रेस ने असम का प्रभारी बनाया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम में कई रैलियां की थी.
असम में रुझानों में भाजपा को बहुमत, सर्बानंद का दावा- जीतेंगे हम
असम में रैलियों के दौरान और उसके बाद कई बार कई मंच से भूपेश बघेल ने कांग्रेस की जीत का दावा किया था. भूपेश बघेल के साथ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को भी कांग्रेस ने चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा था. जिससे बाद विकास उपाध्याय ने भी कई बार असम में जीत का दावा किया था.
बीजेपी से दोगुनी सीटों से पीछे है कांग्रेस
अब वोटों की गिनती के साथ रूझान और परिणाम आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझान में ही कांग्रेस बीजेपी से काफी पीछे चल रही है. बीजेपी-कांग्रेस में सीटों की संख्या लगभग दोगुनी है. असम में कांग्रेस की हार का असर छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है. छत्तीसगढ़ बीजेपी और छत्तीसगढ़ की क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) भूपेश बघेल और विकास उपाध्याय पर निशाना साध रहे हैं.
जूनियर जोगी का तंज
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने असम चुनाव के नतीजों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जमकर घेरा है. अमित जोगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, अमेठी के बाद असम की कमान संभालने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर से सिद्ध कर दिया है वे जहां भी जाते हैं कांग्रेस हार जाती है. अमित जोगी ने एक दोहा भी लिखा है, 'जहँ-जहँ पाँव पड़े सन्तन के तहँ-तहँ होवै बन्टाधार!'. अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ के संसाधन के दूसरे राज्य में चुनाव में खर्च करने पर करारा हमला बोला है. जूनियर जोगी ने कहा कि अपना राष्ट्रीय कद बनाने की असंभव महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए प्रदेश के सीमित संसाधनों को अन्य राज्यों में फूंकना भूपेश बघेल बंद कर दें.