रायपुर: रेलवे फाटक पर दुर्घटना की शिकायत सबसे ज्यादा आती है. लोग लापरवाहीपूर्वक रेलवे फाटक पार करने की वजह से अक्सर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. इस तरह की घटना न हो, इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर आम लोगों को जागरूक करता है. रेलवे ने फाटक पार करते समय नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
पढ़ें-SPECIAL:कोरोना का असर, निजी वाहनों की ओर बढ़ा लोगों का क्रेज
कई बार बगैर फाटक खुले लोग अपनी गाड़ियां निकालने लगते हैं. इस स्थिति में कई बार वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. पिछले कुछ साल से इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसे देखते हुए रायपुर रेल मंडल का रेलवे सुरक्षा बल 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 5 दिनों का विशेष जागरूकता अभियान चला रहा है. इस दौरान लोगों को फाटक पार करते समय की जाने वाली लापरवाही से बचने के लिए जागरूक किया गया.
फाटक तोड़ने पर की जाएगी कार्रवाई
रायपुर मंडल में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते या पार कराते और समपार फाटक तोड़े जाने को लेकर अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक 51 केस दर्ज किए गए. 45 लोगों को गिरफ्तार कर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. रेलवे सुरक्षा बल ने लोगों को समझाइश देते हुए रेलवे फाटक को पार करने, फाटक तोड़ने और बगैर गेटकीपर वाले फाटकों को पार करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
फाटक पार करते समय इन बातों का रखें ध्यान-
- फाटक पार करने से पहले दोनों तरफ देखें, उसके बाद ही इसे पार करें.
- अधिकृत रेलवे क्रॉसिंग को ही पैदल या गाड़ी से पार करें.
- अन्य किसी भी स्थान से पटरी पार नहीं किया जाना चाहिए.
- फोन या इयरफोन का इस्तेमाल करते हुए फाटक पार न करें.
- बैरियर के पूरी तरह खुलने के बाद ही फाटक पार करें.