ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में 15 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित - Oxygen Generation in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. शासन ने 15 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित कर चुकी है.

15 new oxygen generation plants installed in Chhattisgarh
ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:52 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 1:52 PM IST

रायपुर : प्रदेश में कोविड मरीजों के इलाज लिए सरकार लगातार काम कर रही है. संक्रमितों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई गई. मेडिकल ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. राज्य में 15 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए गए हैं. शासन ने निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के उपचार की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है.

15 new oxygen generation plants installed in Chhattisgarh
ऑक्सीजन
  • स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 37 डेडिकेटेट शासकीय अस्पताल और 154 कोविड केयर सेंटर है. छत्तीसगढड में कुल बेड की संख्या 21 हजार 565 है. ऑक्सीजन बेड की संख्या 6310 है.
  • निजी अस्पतालों में कुल 6 हजार 889 बिस्तर हैं. ऑक्सीजन बेड 5346 हैं.
  • शासकीय और निजी मिलाकर बेड की संख्या 9132 है.
  • अस्पतालों में लगभग 14000 चिकित्सा कार्य में और लगभग 29000 सहायक के कार्य में सेवाएं दे रहे हैं.
  • राज्य में 1002 वेंटिलेटर हैं जो 526 शासकीय अस्पतालों में और 476 निजी अस्पतालों में उपलब्ध हैं.
  • राज्य में 15 नए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किए गए हैं.
  • 9 प्लांट प्रक्रियाधीन हैं जो अगले सप्ताह स्थापित हो जाएंगे.
  • 234 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है.
  • 8000 इंडस्ट्रीयल सिलेंडर को मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर में परिवर्तित किया जा चुका है.

राज्य में 9 लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज यूनिट की स्थापना की अनुमति केंद्र शासन से ली जा रही है. कम्प्रेसड लिक्विड ऑक्सीजन, विस्फोटक की श्रेणी में आने के कारण पेट्रोलियम एवं इक्स्प्लोसिव सेफ्टी आर्गेनाइजेशन से अनुमति की आवश्यकता होती है.

कोरोना महाविस्फोट: शुक्रवार को रिकॉर्ड 17,397 नए केस, 219 की मौत

टेस्ट बढ़ाने की तैयारी

इंजेक्शन रेमडेसिविर की कमी दूर करने के लिए 15 हजार इंजेक्शन अस्पतालों में भर्ती रोगियों को उपलब्ध कराया जा रहा है. राज्य में 1915 टेस्ट प्रति मिलियन किए जा रहे है जबकि राष्ट्रीय औसत 1480 है. कोरोना रोगियों की जांच नियमित रूप से RTPCR, ट्रु नाट और ऐंटिजेन विधि से की जा रही है. शुक्रवार को 55 हजार से अधिक टेस्ट किए गए थे. राज्य में कुल टेस्ट का 40 प्रतिशत RTPCR किया जा रहा है जिसे और बढ़ाया जाएगा. संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग कर उनकी भी जांच करवाई जा रही है.

रायपुर : प्रदेश में कोविड मरीजों के इलाज लिए सरकार लगातार काम कर रही है. संक्रमितों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई गई. मेडिकल ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. राज्य में 15 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए गए हैं. शासन ने निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के उपचार की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है.

15 new oxygen generation plants installed in Chhattisgarh
ऑक्सीजन
  • स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 37 डेडिकेटेट शासकीय अस्पताल और 154 कोविड केयर सेंटर है. छत्तीसगढड में कुल बेड की संख्या 21 हजार 565 है. ऑक्सीजन बेड की संख्या 6310 है.
  • निजी अस्पतालों में कुल 6 हजार 889 बिस्तर हैं. ऑक्सीजन बेड 5346 हैं.
  • शासकीय और निजी मिलाकर बेड की संख्या 9132 है.
  • अस्पतालों में लगभग 14000 चिकित्सा कार्य में और लगभग 29000 सहायक के कार्य में सेवाएं दे रहे हैं.
  • राज्य में 1002 वेंटिलेटर हैं जो 526 शासकीय अस्पतालों में और 476 निजी अस्पतालों में उपलब्ध हैं.
  • राज्य में 15 नए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किए गए हैं.
  • 9 प्लांट प्रक्रियाधीन हैं जो अगले सप्ताह स्थापित हो जाएंगे.
  • 234 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है.
  • 8000 इंडस्ट्रीयल सिलेंडर को मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर में परिवर्तित किया जा चुका है.

राज्य में 9 लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज यूनिट की स्थापना की अनुमति केंद्र शासन से ली जा रही है. कम्प्रेसड लिक्विड ऑक्सीजन, विस्फोटक की श्रेणी में आने के कारण पेट्रोलियम एवं इक्स्प्लोसिव सेफ्टी आर्गेनाइजेशन से अनुमति की आवश्यकता होती है.

कोरोना महाविस्फोट: शुक्रवार को रिकॉर्ड 17,397 नए केस, 219 की मौत

टेस्ट बढ़ाने की तैयारी

इंजेक्शन रेमडेसिविर की कमी दूर करने के लिए 15 हजार इंजेक्शन अस्पतालों में भर्ती रोगियों को उपलब्ध कराया जा रहा है. राज्य में 1915 टेस्ट प्रति मिलियन किए जा रहे है जबकि राष्ट्रीय औसत 1480 है. कोरोना रोगियों की जांच नियमित रूप से RTPCR, ट्रु नाट और ऐंटिजेन विधि से की जा रही है. शुक्रवार को 55 हजार से अधिक टेस्ट किए गए थे. राज्य में कुल टेस्ट का 40 प्रतिशत RTPCR किया जा रहा है जिसे और बढ़ाया जाएगा. संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग कर उनकी भी जांच करवाई जा रही है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.