ETV Bharat / city

रायपुर: आरंग में अंग्रेजी शराब की दुकान से 10 लाख की लूट, आरोपियों की तलाश जारी - 10 lakh stolen from liquor store

आरंग के गुल्लू गांव के अंग्रेजी शराब की दुकान से 10 लाख की लूट हो गई है. 3 बदमाश दुकान में गार्ड के साथ मारपीट कर लॉकर ले उड़े, जिसमें 10 लाख रुपए कैश रखे हुए थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Robbed in liquor store
शराब दुकान में लूट
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 2:31 PM IST

रायपुर/आरंग: आरंग थाना क्षेत्र के गुल्लू गांव की शराब दुकान में 10 लाख रुपए की लूट हो गई है. 3 बदमाश शराब दुकान के गार्ड के साथ मारपीट कर कैश लूटकर भाग निकले. फिलहाल पुलिस दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

शराब की दुकान से 10 लाख की लूट

पढ़ें- जगदलपुर: कोतवाली परिसर से चोरी का आरोपी फरार, पुलिस के हाथ अब तक खाली

आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम गुल्लू में अंग्रेजी शराब दुकान में गुरुवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच 3 बदमाश घुस आए. बदमाशों ने वहां तैनात 2 सुरक्षा गार्ड से मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया. बदमाश दुकान का लॉकर उखाड़कर वहां से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक लॉकर में तकरीबन 10 लाख रुपए कैश रखे हुए थे. मारपीट में एक गार्ड को सिर पर गहरी चोट आई और दूसरे के हाथ-पैर में फ्रैक्चर है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया.

Liquor store
शराब दुकान
locker
लॉकर

सीसीटीवी, डीवीआर भी ले उड़े बदमाश

पुलिस ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, जिसका डीवीआर बदमाश ले भागे हैं. दुकान के गार्ड ने बताया कि बदमाश स्थानीय बोली बोल रहे थे. इससे उनके लोकल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. फिलहाल दुकान से सभी कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि गुल्लू का अंग्रेजी शराब दुकान गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित है. ये पूरा इलाका सुनसान रहता है. इसका फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है.

रायपुर/आरंग: आरंग थाना क्षेत्र के गुल्लू गांव की शराब दुकान में 10 लाख रुपए की लूट हो गई है. 3 बदमाश शराब दुकान के गार्ड के साथ मारपीट कर कैश लूटकर भाग निकले. फिलहाल पुलिस दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

शराब की दुकान से 10 लाख की लूट

पढ़ें- जगदलपुर: कोतवाली परिसर से चोरी का आरोपी फरार, पुलिस के हाथ अब तक खाली

आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम गुल्लू में अंग्रेजी शराब दुकान में गुरुवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच 3 बदमाश घुस आए. बदमाशों ने वहां तैनात 2 सुरक्षा गार्ड से मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया. बदमाश दुकान का लॉकर उखाड़कर वहां से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक लॉकर में तकरीबन 10 लाख रुपए कैश रखे हुए थे. मारपीट में एक गार्ड को सिर पर गहरी चोट आई और दूसरे के हाथ-पैर में फ्रैक्चर है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया.

Liquor store
शराब दुकान
locker
लॉकर

सीसीटीवी, डीवीआर भी ले उड़े बदमाश

पुलिस ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, जिसका डीवीआर बदमाश ले भागे हैं. दुकान के गार्ड ने बताया कि बदमाश स्थानीय बोली बोल रहे थे. इससे उनके लोकल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. फिलहाल दुकान से सभी कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि गुल्लू का अंग्रेजी शराब दुकान गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित है. ये पूरा इलाका सुनसान रहता है. इसका फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.