रायगढ़: राजधानी रायपुर और अन्य महानगरों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज घर में ही करने की व्यवस्था है. इसी का प्रयोग रायगढ़ जिले में भी किया जा रहा था. जिले के कई परिवारों को उनकी जिम्मेदारी और देखरेख में घर में ही इलाज कराने के लिए प्रशासन ने अनुमति दे दी थी, लेकिन यह प्रयोग रायगढ़ में फेल साबित हुआ है. परिवार के एक सदस्य के संक्रमित होने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. लिहाजा पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गए, जिसकी वजह से रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने अब घर में इलाज के लिए पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया है.
कलेक्टर भीम सिंह का कहना है कि जिले में मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त अस्पताल और बिस्तर उपलब्ध हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 1200 बिस्तर उपलब्ध है. जहां पर सबका इलाज किया जा सकता है. प्रयोग के तौर पर घर में ही इलाज की अनुमति दी गई थी, लेकिन यहां कारगर साबित नहीं हुई, जिसकी वजह से अब सभी कोरोना संक्रमितों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में होगा.
बता दें, रायगढ़ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1100 से पार हो चुकी है. वहीं जिले में कोरोना से अबतक 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं प्रशासन लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ाने और सभी के बचाव के लिए लगातार कोशिश कर रहा है.
पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार के पार
वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सोशल मीडिया और लोगों के बीच अफवाह फैल रही है कि संक्रमित मरीज के इलाज के लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को प्रति मरीज के दर से 1 लाख 60 हजार दिया जा रहा है. इसको लेकर भी कलेक्टर का कहना है कि इस तरह से कोई आदेश नहीं मिला है. कोरोना पॉजिटिव का इलाज निशुल्क किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन को 1 लाख 60 हजार की राशि नहीं दी जा रही है. उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह की भ्रामक जानकारी फैलाने वाले लोगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार के पार
छत्तीसगढ़ में सोमवार देर रात तक 1,077 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22,054 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ में इस समय 8 हजार 424 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोमवार देर रात तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 206 लोगों की मौत हो चुकी है.