ETV Bharat / city

सक्ती में पंचायत के काम में दखल दे रहा शिक्षक! पंचों ने की लिखित शिकायत - सक्ती भद्रीपाली पंचायत के सरपंच पति पर आरोप

सक्ती के एक ग्राम पंचायत (gram panchayat of Sakti) में अजीब मामला सामने आया है. यहां पंच महिला सरपंच से नहीं बल्कि उसके पति से परेशान हैं. पंचों का आरोप है कि पति सरकारी स्कूल में शिक्षक है लेकिन हाजिरी पंचायत में लगाता है.

sarpanch husband of sakti bhadripali panchayat
स्कूल छोड़कर पंचायत के काम में दखल दे रहा शिक्षक
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 8:01 PM IST

जांजगीर- चांपा : सक्ती में एक ग्राम पंचायत सरपंच पति (sarpanch husband of sakti bhadripali panchayat ) की दखलंदाजी के कारण सुर्खियों में है. इस गांव के पंचों का कहना है कि उन्होंने महिला को सरपंच की कुर्सी पर बिठाया. लेकिन सरपंच के पति ने पंचायत के कामों में दखल देना शुरू कर दिया. जिसके बाद ना तो गांव का विकास हुआ और ना ही आगे कोई काम होने की गुंजाइश है. लिहाजा अब सरपंच पति के खिलाफ पंचों ने मोर्चा खोल दिया है.

कहां का है मामला: सरपंच पति की मनमानी का मामला सक्ती ब्लॉक के ग्राम पंचायत भ्रद्रीपाली (sarpanch husband of sakti bhadripali panchayat ) का है. जहां महिला सरपंच समुंद बाई के पति सनत साहू पर आरोप लगे हैं. सनत पेशे से परसापाली स्कूल में शासकीय शिक्षक है लेकिन वो अक्सर पंचायत के कामों में दखल दे रहा है. पंचों की मानें तो शिक्षक का काम बच्चों को पढ़ाना है लेकिन महिला जब से सरपंच बनी है, तब से वो स्कूल में कम और पंचायत में ज्यादा नजर आ रहा है. यही नहीं पंचायत की बैठकों में अनाधिकृत रुप से सनत ना सिर्फ शामिल होता है बल्कि पंचायत के लिए गए फैसलों में भी अपनी टांग अड़ाता है.

ये भी पढ़ें-सीड बॉल करेगा कमाल, भालू भी बाउंड्री नहीं करेंगे पार

एसडीएम से की गई शिकायत : पंचों का यह भी कहना है कि उन्होंने कई बार शिक्षक सनत साहू का विरोध किया. गांव के बुजुर्गों ने भी सनत को समझाया. लेकिन सनत अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहा है. लिहाजा पंचों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है. पंचों ने लिखित में शिकायत की है कि यदि वक्त रहते सनत पर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन करेंगे.

जांजगीर- चांपा : सक्ती में एक ग्राम पंचायत सरपंच पति (sarpanch husband of sakti bhadripali panchayat ) की दखलंदाजी के कारण सुर्खियों में है. इस गांव के पंचों का कहना है कि उन्होंने महिला को सरपंच की कुर्सी पर बिठाया. लेकिन सरपंच के पति ने पंचायत के कामों में दखल देना शुरू कर दिया. जिसके बाद ना तो गांव का विकास हुआ और ना ही आगे कोई काम होने की गुंजाइश है. लिहाजा अब सरपंच पति के खिलाफ पंचों ने मोर्चा खोल दिया है.

कहां का है मामला: सरपंच पति की मनमानी का मामला सक्ती ब्लॉक के ग्राम पंचायत भ्रद्रीपाली (sarpanch husband of sakti bhadripali panchayat ) का है. जहां महिला सरपंच समुंद बाई के पति सनत साहू पर आरोप लगे हैं. सनत पेशे से परसापाली स्कूल में शासकीय शिक्षक है लेकिन वो अक्सर पंचायत के कामों में दखल दे रहा है. पंचों की मानें तो शिक्षक का काम बच्चों को पढ़ाना है लेकिन महिला जब से सरपंच बनी है, तब से वो स्कूल में कम और पंचायत में ज्यादा नजर आ रहा है. यही नहीं पंचायत की बैठकों में अनाधिकृत रुप से सनत ना सिर्फ शामिल होता है बल्कि पंचायत के लिए गए फैसलों में भी अपनी टांग अड़ाता है.

ये भी पढ़ें-सीड बॉल करेगा कमाल, भालू भी बाउंड्री नहीं करेंगे पार

एसडीएम से की गई शिकायत : पंचों का यह भी कहना है कि उन्होंने कई बार शिक्षक सनत साहू का विरोध किया. गांव के बुजुर्गों ने भी सनत को समझाया. लेकिन सनत अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहा है. लिहाजा पंचों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है. पंचों ने लिखित में शिकायत की है कि यदि वक्त रहते सनत पर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Mar 24, 2022, 8:01 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.