ETV Bharat / city

Raigarh Fire News : रायगढ़ में ट्रांसफॉर्मर की आग से जली दुकान, दमकल विभाग ने बुझाई आग

Raigarh Fire News : रायगढ़ के चांदनी चौक इलाके में साइकिल बनाने वाली दुकान में आग लग गई. आग फैलने से पहले ही दमकल विभाग ने इस पर काबू पाया.

Raigad fire department extinguished the fire
रायगढ़ में ट्रांसफॉर्मर की आग से जली दुकान
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 3:39 PM IST

रायगढ़ : शहर में गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे ट्रांसफार्मर में आग लगने से सायकल दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई. घटना शहर के मध्य चांदनी चौक की है. जहां रोजमर्रा की तरह सभी अपने काम में लगे हुए थे, तभी अचानक ट्रांसफार्मर में आग लगी. ट्रांसफार्मर के पास ही कचरे का ढेर जमा होने से आग तेजी से फैली. देखते ही देखते आग ने साइकिल दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन दमकल विभाग (Raigarh fire department extinguished the fire) ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

रायगढ़ में ट्रांसफॉर्मर की आग से जली दुकान

गर्मी की शुरुआत में अक्सर लगती है आग : गर्मी की शुरुआत होते ही शहर के कई क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर और तार में आग लगने की घटना सामने आती रहती है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को घंटों बिना बिजली के रहना पड़ता है. 2 दिन पहले कोतरा रोड स्थित सब स्टेशन पर भीषण आग लग जाने से लाखों को नुकसान की बात सामने आ रही है. वहीं दूसरी ओर सीएसईबी रखरखाव और मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी स्थिति बनती है.


ये भी पढ़ें- कोयला लोड चलती गाड़ी में लगी आग, डम्पर जलकर खाक

आखिर इसका जिम्मेदार कौन : CSEB के उच्च अधिकारियों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी होने से ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. लेकिन शहर में सैकड़ों ट्रांसफार्मर और कई सब स्टेशन बनाए गए हैं. लगभग 90% जगह पर स्थानीय लोगों ने कब्जा किया है. लेकिन कब्जाधारियों पर स्थानीय प्रशासन और CSEB के अधिकारी (Apathy of Raigarh Electricity Department) मौन हैं. जिससे इन घनी बस्तियों में आग लगने का खतरा बना हुआ है. वही मेंटेनेंस के समय भी सीएसईबी के कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब देखना यह होगा कि स्थानीय प्रशासन और जिले के उच्च अधिकारी आगे ऐसी घटनाओं को कैसे रोकते हैं.

रायगढ़ : शहर में गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे ट्रांसफार्मर में आग लगने से सायकल दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई. घटना शहर के मध्य चांदनी चौक की है. जहां रोजमर्रा की तरह सभी अपने काम में लगे हुए थे, तभी अचानक ट्रांसफार्मर में आग लगी. ट्रांसफार्मर के पास ही कचरे का ढेर जमा होने से आग तेजी से फैली. देखते ही देखते आग ने साइकिल दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन दमकल विभाग (Raigarh fire department extinguished the fire) ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

रायगढ़ में ट्रांसफॉर्मर की आग से जली दुकान

गर्मी की शुरुआत में अक्सर लगती है आग : गर्मी की शुरुआत होते ही शहर के कई क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर और तार में आग लगने की घटना सामने आती रहती है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को घंटों बिना बिजली के रहना पड़ता है. 2 दिन पहले कोतरा रोड स्थित सब स्टेशन पर भीषण आग लग जाने से लाखों को नुकसान की बात सामने आ रही है. वहीं दूसरी ओर सीएसईबी रखरखाव और मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी स्थिति बनती है.


ये भी पढ़ें- कोयला लोड चलती गाड़ी में लगी आग, डम्पर जलकर खाक

आखिर इसका जिम्मेदार कौन : CSEB के उच्च अधिकारियों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी होने से ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. लेकिन शहर में सैकड़ों ट्रांसफार्मर और कई सब स्टेशन बनाए गए हैं. लगभग 90% जगह पर स्थानीय लोगों ने कब्जा किया है. लेकिन कब्जाधारियों पर स्थानीय प्रशासन और CSEB के अधिकारी (Apathy of Raigarh Electricity Department) मौन हैं. जिससे इन घनी बस्तियों में आग लगने का खतरा बना हुआ है. वही मेंटेनेंस के समय भी सीएसईबी के कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब देखना यह होगा कि स्थानीय प्रशासन और जिले के उच्च अधिकारी आगे ऐसी घटनाओं को कैसे रोकते हैं.

Last Updated : Apr 14, 2022, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.