जांजगीर चांपा :आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब बीएसपी ने भी तैयारी शुरू कर दी है. संगठन और कार्यकर्ताओं को चार्ज करने के लिए बीएसपी प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद रामजी गौतम जांजगीर पहुंचे. गौतम ने जांजगीर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान हसदेव अरण्य को बचाने के लिए बीएसपी ने आंदोलन की बात कही .
क्यों आए हैं बीएसपी के नेता : बीएसपी सुप्रीमो मायावती(BSP supremo Mayawati) ने छत्तीसगढ़ में बीएसपी को पुनः स्थापित करने के लिए रणनीति बनानी शुरू की है.जिसके लिए प्रांत प्रभारी राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को पार्टी की स्थिति का जायजा लेने भेजा है. इस दौरान रामजी गौतम ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ कई मुद्दों में प्रदर्शन की तैयारी करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि ''राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने हसदेव अरण्य को साजिश के तहत कोयला निकालने का आदेश दिया है. अब प्रदेश की जनता के साथ बीएसपी द्वारा हसदेव अरण्य को बचाने के लिए आंदोलन किया जाएगा.''
कितनी टक्कर दे पाएगी बीएसपी : गौतम के मुताबिक ''हमारा मुकाबला हमेशा बीजेपी और कांग्रेस से रहा है. आप पार्टी कभी भी बीएसपी का स्थान नहीं ले पाएगी.आप पार्टी बगुला की तरह है,जो तालाब का पानी सूखने का झांसा देकर मछलियों को बड़े तालाब में ले जाने का चकमा देकर मछलियों को ही खा जाता है,उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बीएसपी ने छत्तीसगढ़ में दूसरी पार्टी से गठबंधन करने का दुष्परिणाम देखा है.इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा''
छत्तीसगढ़ में कैसा होगा आंदोलन : राज्यसभा सांसद राम जी गौतम ने कहा कि '' छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव से पहले कई बड़े वायदे किए थे. जिसे पूरा करने के बजाय सरकार अपने में मस्त है. न वृद्धा पेंशन बढ़ाया गया. न ही गरीबों की शिक्षा के लिए कोई खास पहल की गई. उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में गरीब छात्र छात्राओं को स्कूल ,कॉलेज और टेक्निकल एजुकेशन में भी निःशुल्क प्रवेश मिलना चाहिए.''
मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का दावा : मायावती के राज्यपाल या राष्ट्रपति की बात पर भी रामजी ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती को राष्ट्रपति या राज्यपाल बनाने की बात अफवाह है. बहन जी ने हमेशा संघर्ष करके पिछड़े और शोषित वर्ग के लोगों का उद्धार किया है. मायावती को राष्ट्रपति या राज्यपाल नहीं बल्कि प्रधानमंत्री बनाने की तैयारी की जा (Claims to make Mayawati prime minister) रही है.