ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022: शिक्षकों ने रायगढ़ स्टेडियम में जाम से जाम छलकाया, कलेक्टर ने किया निलंबित

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 5:31 PM IST

Raigarh Collector took action against teachers रायगढ़ स्टेडियम में भी छतीसगढ़िया ओलंपिक 2022 के प्रथम चरण की शुरुआत की गई. आयोजन में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इस आयोजन के दौरान कुछ कर्मचारी शाम होते ही स्टेडियम के अंदर ही जाम छलकाते हुए दिखे. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने आरोपी शिक्षक को निलंबित किया है.

teachers drinking alcohol in stadium
शिक्षकों ने रायगढ़ स्टेडियम में जाम से जाम छलकाया

रायगढ़: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत 6 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में हुई है. रायगढ़ स्टेडियम में भी इसका आयोजन किया गया. आयोजन में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इस आयोजन के दौरान कुछ कर्मचारी जाम छलकाते हुए दिखे. इसकी चर्चा रायगढ़ के सोशल मीडिया में होने लगी. रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने स्टेडियम का दौरा कर जांच की और आरोपी शिक्षक को निलंबित किया. Raigarh Collector took action against teachers

आरोपी शिक्षक के कलेक्टर ने किया निलंबित

सवालों के घेरे में स्थानीय प्रशासन: गुरुवार से छतीसगढ़िया ओलंपिक 2022 के प्रथम चरण का श्रीगणेश रायगढ़ स्टेडियम में हुआ. स्थानीय एवं लोक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने यह पहल की है. लेकिन पहले ही दिन 2 शिक्षकों के द्वारा गेम्स कराने के बाद स्टेडियम परिसर में ही शराब पीने की सूचना सोशल मीडिया में फैलने लगी.

यह भी पढ़ें: बस्तर में सीएम बघेल: बच्चों के साथ खेला गिल्ली डंडा, बस्तर फाइटर्स का हौसला बढ़ाया

आरोपी व्यायाम शिक्षक निलंबित: रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने आरोपी व्यायाम शिक्षक धरणीधर यादव को निलंबित कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने कहा कि "इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

रायगढ़: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत 6 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में हुई है. रायगढ़ स्टेडियम में भी इसका आयोजन किया गया. आयोजन में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इस आयोजन के दौरान कुछ कर्मचारी जाम छलकाते हुए दिखे. इसकी चर्चा रायगढ़ के सोशल मीडिया में होने लगी. रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने स्टेडियम का दौरा कर जांच की और आरोपी शिक्षक को निलंबित किया. Raigarh Collector took action against teachers

आरोपी शिक्षक के कलेक्टर ने किया निलंबित

सवालों के घेरे में स्थानीय प्रशासन: गुरुवार से छतीसगढ़िया ओलंपिक 2022 के प्रथम चरण का श्रीगणेश रायगढ़ स्टेडियम में हुआ. स्थानीय एवं लोक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने यह पहल की है. लेकिन पहले ही दिन 2 शिक्षकों के द्वारा गेम्स कराने के बाद स्टेडियम परिसर में ही शराब पीने की सूचना सोशल मीडिया में फैलने लगी.

यह भी पढ़ें: बस्तर में सीएम बघेल: बच्चों के साथ खेला गिल्ली डंडा, बस्तर फाइटर्स का हौसला बढ़ाया

आरोपी व्यायाम शिक्षक निलंबित: रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने आरोपी व्यायाम शिक्षक धरणीधर यादव को निलंबित कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने कहा कि "इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.