रायगढ़: शहर में शाम होते ही अवैध पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम हो जाती है. शहर में गाड़ियों की संख्या बढ़ने से पार्किंग के लिए जगह कम पड़ने लगी है. लोग गाड़ियों को सड़क पर खड़ी करने के लिए मजबूर हैं.
जिले के लोग अवैध पार्किंग से परेशान हैं. राह चलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि कभी-कभी घंटों तक जाम लगा रहता है. इसके लिए नगर निगम के अधिकारी अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर पार्किंग व्यवस्था सुधारने का विकल्प तैयार कर रहे हैं.
पढ़ें: रायगढ़ : पाइपलाइन बिछाने खोदी सड़क, रेत से भरे जा रहे गड्ढे
ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल
वहीं नगर निगम आयुक्त रमेश जायसवाल का कहना है कि 'ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए शहर के खाली जगहों को चुना गया है, जहां पार्किंग बनाई जाएगी. इसके साथ ही ट्रैफिक लोड कम करने के लिए चार जगहों पर सिग्नल भी लगाए जायेंगे.'