रायगढ़ : रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से पटाखा का कारोबार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिना लाइसेंस विस्फोटक सामग्री का संग्रहण करने पर चक्रधरनगर पुलिस ने ये कार्रवाई की (Illegal business of firecrackers ) है.
मुखबिर से सूचना मिली कि सिंधी कालोनी पक्की खोली चक्रधरनगर का राजेश मटानी अपने चॉकलेट, बिस्किट, चिप्स के होलसेल दुकान लक्ष्मी ट्रेडर्स में अवैध रूप से पटाखों का संग्रहण किया है. पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी तो सूचना सही निकली. जिसके बाद पुलिस ने पटाखों को जब्त किया. अवैध पटाखों की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही (accused arrested in raigarh)है.
ये भी पढ़ें: रायगढ़ के निजी होटल में जुआ खेल रहे 8 जुआरी गिरफ्तार
कैसे हुई कार्रवाई : पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लक्ष्मी ट्रेडर्स पर चॉकलेट बिस्किट के अलावा कार्टूनों में पटाखों का संग्रहण किया हुआ था. इसके संबंध में ट्रेडर्स के संचालक को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया. जिस पर राजेश मटानी ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए.जिसके बाद राजेश के खिलाफ कार्रवाई की गई है. raigarh crime news