ETV Bharat / city

रायगढ़ : सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के साथ हो रहा है सिटी बसों का संचालन - News related to unlock 1

अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद रायगढ़ में भी सिटी बसों का संचालन शुरू हो गया है. सिटी बसों को जिले के अंदर एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक तक चलाने की अनुमति दी गई है. इसके लिए नियम भी बनाए गए हैं.

Facility of city buses started in Raigarh
रायगढ़ में सिटी बसों का संचालन शुरू
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 3:46 PM IST

रायगढ़: लॉकडाउन में राहत के साथ सिटी बसों का संचालन नियमों और शर्तों के साथ शुरू किया गया है. स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने पर सभी सिटी बसों चलाई जाएंगी. लॉकडाउन से पहले जिले में 19 बसें चल रहे थी, जिसमें से अभी सिर्फ 7 का संचालन हो रहा है. वहीं सभी ड्राइवर्स को बस सैनिटाइज कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं.

रायगढ़ में शुरू हुई सिटी बसों का संचालन

दरअसल अनलॉक-1 में जरूरी साधनों में बस संचालन को भी शामिल किया गया है. सिटी बसों को जिले के अंदर एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक तक चलाने की अनुमति दी गई है. नियमों का पालन करते हुए बसों का संचालन किया जा रहा है.

परिवहन अधिकारी ने दी जानकारी

परिवहन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन से पहले जिले के सभी ब्लॉक तक पहुंचने के लिए 19 सिटी बसें चलाई जा रही थी, जिनमें से अभी 7 का ही संचालन हो रहा है. जल्द ही सभी सिटी बसों को चलाने के लिए मालिकों को निर्देश दिए गए हैं. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का ध्यान रखने के लिए बस संचालकों को निर्देशित किया गया है. वर्तमान में सभी बसें जिले के अंदर ही चलाए जाने का आदेश है, जिसकी वजह से जिले के बाहर कोई भी बस का आवागमन नहीं हो रहा हैं.

पढ़ें: सरकार के निर्देश पर नियम और शर्तों के साथ सिटी बस का परिचालन शुरू

बता दें कि अनलॉक-1 में लोगों की सुविधा के लिए कुछ नियम और शर्तों के साथ राज्य सरकार ने सिटी बसों के परिचालन की मंजूरी दे दी थी.

इन शर्तों के साथ सिटी बस संचालन दी गई मंजूरी-

  • बस चलाने से पहले पूरे बस को सैनिटाइज करना होगा.
  • सभी बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों को यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा.
  • एक बस में सिर्फ 20 यात्रियों को बैठने की अनुमति.
  • यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग होना चाहिए.
  • यात्रा के दौरान मुंह धोना , थूकना, गंदगी फैलाना, शराब, पान, गुटखा, तंबाकू का उपयोग करना प्रतिबंधित रहेगा.
  • ट्रिपल सीट में सिर्फ दो लोग बैठ सकेंगे.
  • बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ ही यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य है.

रायगढ़: लॉकडाउन में राहत के साथ सिटी बसों का संचालन नियमों और शर्तों के साथ शुरू किया गया है. स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने पर सभी सिटी बसों चलाई जाएंगी. लॉकडाउन से पहले जिले में 19 बसें चल रहे थी, जिसमें से अभी सिर्फ 7 का संचालन हो रहा है. वहीं सभी ड्राइवर्स को बस सैनिटाइज कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं.

रायगढ़ में शुरू हुई सिटी बसों का संचालन

दरअसल अनलॉक-1 में जरूरी साधनों में बस संचालन को भी शामिल किया गया है. सिटी बसों को जिले के अंदर एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक तक चलाने की अनुमति दी गई है. नियमों का पालन करते हुए बसों का संचालन किया जा रहा है.

परिवहन अधिकारी ने दी जानकारी

परिवहन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन से पहले जिले के सभी ब्लॉक तक पहुंचने के लिए 19 सिटी बसें चलाई जा रही थी, जिनमें से अभी 7 का ही संचालन हो रहा है. जल्द ही सभी सिटी बसों को चलाने के लिए मालिकों को निर्देश दिए गए हैं. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का ध्यान रखने के लिए बस संचालकों को निर्देशित किया गया है. वर्तमान में सभी बसें जिले के अंदर ही चलाए जाने का आदेश है, जिसकी वजह से जिले के बाहर कोई भी बस का आवागमन नहीं हो रहा हैं.

पढ़ें: सरकार के निर्देश पर नियम और शर्तों के साथ सिटी बस का परिचालन शुरू

बता दें कि अनलॉक-1 में लोगों की सुविधा के लिए कुछ नियम और शर्तों के साथ राज्य सरकार ने सिटी बसों के परिचालन की मंजूरी दे दी थी.

इन शर्तों के साथ सिटी बस संचालन दी गई मंजूरी-

  • बस चलाने से पहले पूरे बस को सैनिटाइज करना होगा.
  • सभी बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों को यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा.
  • एक बस में सिर्फ 20 यात्रियों को बैठने की अनुमति.
  • यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग होना चाहिए.
  • यात्रा के दौरान मुंह धोना , थूकना, गंदगी फैलाना, शराब, पान, गुटखा, तंबाकू का उपयोग करना प्रतिबंधित रहेगा.
  • ट्रिपल सीट में सिर्फ दो लोग बैठ सकेंगे.
  • बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ ही यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.