ETV Bharat / city

ब्लैकमेल करती थी बसंती, प्रेमी ने मार डाला....Blind Murder Exposed in Raigarh

भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि घटना को उसके प्रेमी ने अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में युवक के साथ महिला का अवैध संबंध का मामला सामने आया है.

Blind murder exposed in Raigad
रायगढ़ में अंधे कत्ल का खुलासा
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 5:29 PM IST

रायगढ़: भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि घटना को उसके प्रेमी ने अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

रायगढ़ में अंधे कत्ल का खुलासा

भूपदेवपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि रायगढ़-खरसिया हाइवे के ग्राम चारभांठा दर्राडोली के पास एक अज्ञात महिला (30-35) का शव पड़ा है. थाना प्रभारी भूपदेवपुर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर एडिशनल एसपी लखन पटले, एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडेय आदि की टीम भी मौके पर पहुंची. शव का शिनाख्त करने की कोशिश में उसके हाथ पर गोदना के रूप में अनूप कुमार लिखा पाया गया.

महिला निर्वस्त्र थी और आसपास शराब का खाली बोतल आदि बरामद हुआ. उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी. इसका साक्ष्य भी मौके पर मौजूद था. सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने पाया कि महिला अंतिम बार चारभांठा के फत्ते सिंह के साथ थी. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. फत्ते सिंह ने गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि 2017 से बेलपहाड़ गुमाडेरा टीकेएल कंपनी में मकान पेंटिंग का काम ठेकेदारी पर करता है. पेटिंग ठेकेदारी का काम करते समय बसंती भरा सागर निवासी बेलपहाड़ कंपनी में साफ-सफाई का काम करती थी. उसकी बसंती से जान पहचान हुई.

कोरोना संक्रमण से दम तोड़ गया बैंड बाजा कारोबार, भुखमरी की चौकट पहुंचे कलाकार

पहले बढ़ाया प्रेम, फिर ब्लैकमेलिंग शुरू

बसंती ने उसे बताया था कि उसके पति की मौत हो गई है. बच्चों को लेकर मायके में रहती है. बसंती मोबाइल से बातचीत करने लगी. दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. इसका फायदा उठाकर बसंती शादी के लिए दबाव बनाने लगी. दबाव बनाकर पैसे मांगने लगी. फत्ते सिंह उसे 10000 रुपए दे चुका था. उसके पैसे मांगने और शादी के दबाव से परेशान था. 11 जनवरी 2022 को बसंती ने फोन पर बताया कि तबियत खराब है. 12 जनवरी 2022 को रायगढ़ आई. रिश्तेदार के यहां रुकना बताया. 13 जनवरी बसंती ने फत्ते सिंह को रायगढ़ बुलाया. फत्ते सिंह ने उसका प्राइवेट हास्पीटल में इलाज कराया.

बसंती को घर वापस चले जाने के लिए बोला. वह खुद चारभांठा घर आ गया. उसी शाम को करीब 4:00 बजे बसंती ने फत्ते सिंह को मोबाइल पर कॉल किया. कहा मैं रेलवे स्टेशन पर हूं. तुम स्टेशन आ जाओ, नहीं तो बेलपहाड़ में रहने नहीं दूंगी और बदनाम कर दूंगी. फिर फत्ते सिंह बसंती की हत्या के इरादे से घर से एक प्लास्टिक की थैले में धारदार हथियार लिया. बाइक से रायगढ़ पहुंचा. रायगढ़ रेल्वे स्टेशन के पास बसंती मिली. बसंती और फत्ते सिंह दोनों शराब पीते थे. फत्ते सिंह रायगढ़ से शराब खरीदकर बसंती को मोटरसाइकिल पर बिठाया. दर्रापाली हाईवे के पास ले जाकर पहले दोनों ने शराब पी. बसंती के नशे का फायदा उठाकर धारदार हथियार से उसका गला काट दिया और साक्ष्य को छिपा दिया.

रायगढ़: भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि घटना को उसके प्रेमी ने अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

रायगढ़ में अंधे कत्ल का खुलासा

भूपदेवपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि रायगढ़-खरसिया हाइवे के ग्राम चारभांठा दर्राडोली के पास एक अज्ञात महिला (30-35) का शव पड़ा है. थाना प्रभारी भूपदेवपुर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर एडिशनल एसपी लखन पटले, एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडेय आदि की टीम भी मौके पर पहुंची. शव का शिनाख्त करने की कोशिश में उसके हाथ पर गोदना के रूप में अनूप कुमार लिखा पाया गया.

महिला निर्वस्त्र थी और आसपास शराब का खाली बोतल आदि बरामद हुआ. उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी. इसका साक्ष्य भी मौके पर मौजूद था. सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने पाया कि महिला अंतिम बार चारभांठा के फत्ते सिंह के साथ थी. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. फत्ते सिंह ने गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि 2017 से बेलपहाड़ गुमाडेरा टीकेएल कंपनी में मकान पेंटिंग का काम ठेकेदारी पर करता है. पेटिंग ठेकेदारी का काम करते समय बसंती भरा सागर निवासी बेलपहाड़ कंपनी में साफ-सफाई का काम करती थी. उसकी बसंती से जान पहचान हुई.

कोरोना संक्रमण से दम तोड़ गया बैंड बाजा कारोबार, भुखमरी की चौकट पहुंचे कलाकार

पहले बढ़ाया प्रेम, फिर ब्लैकमेलिंग शुरू

बसंती ने उसे बताया था कि उसके पति की मौत हो गई है. बच्चों को लेकर मायके में रहती है. बसंती मोबाइल से बातचीत करने लगी. दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. इसका फायदा उठाकर बसंती शादी के लिए दबाव बनाने लगी. दबाव बनाकर पैसे मांगने लगी. फत्ते सिंह उसे 10000 रुपए दे चुका था. उसके पैसे मांगने और शादी के दबाव से परेशान था. 11 जनवरी 2022 को बसंती ने फोन पर बताया कि तबियत खराब है. 12 जनवरी 2022 को रायगढ़ आई. रिश्तेदार के यहां रुकना बताया. 13 जनवरी बसंती ने फत्ते सिंह को रायगढ़ बुलाया. फत्ते सिंह ने उसका प्राइवेट हास्पीटल में इलाज कराया.

बसंती को घर वापस चले जाने के लिए बोला. वह खुद चारभांठा घर आ गया. उसी शाम को करीब 4:00 बजे बसंती ने फत्ते सिंह को मोबाइल पर कॉल किया. कहा मैं रेलवे स्टेशन पर हूं. तुम स्टेशन आ जाओ, नहीं तो बेलपहाड़ में रहने नहीं दूंगी और बदनाम कर दूंगी. फिर फत्ते सिंह बसंती की हत्या के इरादे से घर से एक प्लास्टिक की थैले में धारदार हथियार लिया. बाइक से रायगढ़ पहुंचा. रायगढ़ रेल्वे स्टेशन के पास बसंती मिली. बसंती और फत्ते सिंह दोनों शराब पीते थे. फत्ते सिंह रायगढ़ से शराब खरीदकर बसंती को मोटरसाइकिल पर बिठाया. दर्रापाली हाईवे के पास ले जाकर पहले दोनों ने शराब पी. बसंती के नशे का फायदा उठाकर धारदार हथियार से उसका गला काट दिया और साक्ष्य को छिपा दिया.

Last Updated : Jan 16, 2022, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.