रायगढ़: नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या की शिकायत काफी दिनों से देखी जा रही थी. इसे देखते हुए शहर में अमृत मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है. इस योजना का लाभ शहर के 27 हजार परिवारों को मिलेगा. इस काम के लिए बीजेपी भी कांग्रेस की सरकार का सहयोग कर रही है.
रायपुर: प्रवासियों के लिए ऐसे तैयार है स्वास्थ्य विभाग
48 वार्ड वाले रायगढ़ शहर में जून-जुलाई के महीने में जल संकट गहराने लगता है, ऐसे में केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी अमृत मिशन योजना के तहत रायगढ़ में चल रहे काम कि विपक्ष सराहना कर रही है और इसे रायगढ़ की भविष्य के लिए कल्याणकारी बता रही है. निगम ने 131 करोड़ की लागत से अमृत मिशन के तहत 368 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है.
'दिसंबर तक काम पूरा होने की उम्मीद'
निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजीत कुमार तिग्गा ने बताया कि 'अबतक 220 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा'. वहीं निगम के पूर्व पार्षद और बीजेपी नेता दिबेश सोलंकी का कहना है कि 'इस योजना से वर्तमान में सड़कों को खोदने की वजह से परेशानी हो रही है, लेकिन इस परेशानी के बदले भविष्य में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे'.
मजदूरों की कमी से काम हो गया है धीमा
इस योजना से 26 हजार 837 परिवारों को लाभ मिलेगा और वर्तमान में लगभग 10 से 12 हजार परिवार इसका लाभ ले रहे हैं.योजना के लिए स्वीकृत राशि में से 67 करोड़ रूपए खर्च हो चुके हैं. पाइपलाइन के काम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. इसे लेकर निगम आयुक्त ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से कई मजदूर अपने घर जा चुके है इस वजह से काम धीमी गति से चलने लगा है.गलियों में काम करने से ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं आ रही हैं, इसके लिए रूट डाइवर्ट कर काम किया जा रहा है.