ETV Bharat / city

तमनार में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज, थाना हुआ सील - घरघोड़ा थाना रायगढ़

तमनार थाना क्षेत्र में 10 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिनमें थाना तमनार और बीईओ ऑफिस के लोग शामिल हैं. तहसीलदार ने थाना को सील करने का आदेश जारी कर दिया है.

10 corona positive patients found in Tamanar raigarh
तमनार थाना
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 1:36 PM IST

रायगढ़: तमनार थाना क्षेत्र में 10 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें से 4 तमनार थाना और 3 बीईओ ऑफिस से हैं. कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद से ही थाना और बीईओ ऑफिस को सील करने की तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच कर रहा है. इसके साथ ही तहसीलदार ने तमनार को कनटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है.

10 corona positive patients found in Tamanar raigarh
आदेश की कॉपी

पढ़ें- SPECIAL: अफवाहों से फैल रहा कोरोना का खतरा, टेस्टिंग में भी आई कमी

रायगढ़ जिले के तमनार थाना में कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. तमनार जिले में कुल 10 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से तमनार थाने से 4,बीईओ ऑफिस से 3, बरभांठा चौक से 1, बागबाड़ी से 2 मरीज मिले हैं. सभी संक्रमितों के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. तमनार तहसीलदार टीआर कश्यप ने तमनार थाना को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है.

थाना तमनार सील

तमनार थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिशा निर्देश में तमनार थाना को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया जाना सुनिश्चित किया गया है. थाना तमनार को 3 दिन के लिए सील कर सैनिटाइज किया जाएगा. इस दौरान थाना तमनार का सभी कार्य थाना घरघोड़ा में संपादित करने का आदेश पुलिस अधीक्षक ने दिया है.

रायगढ़ में मिले 41 नए कोरोना संक्रमित

बुधवार देर रात तक 41 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी मरीजों का कोविड 19 अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. इसके साथ ही रायगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 732 हो गई है. एक्टिव केस 406 हैं. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

रायगढ़: तमनार थाना क्षेत्र में 10 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें से 4 तमनार थाना और 3 बीईओ ऑफिस से हैं. कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद से ही थाना और बीईओ ऑफिस को सील करने की तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच कर रहा है. इसके साथ ही तहसीलदार ने तमनार को कनटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है.

10 corona positive patients found in Tamanar raigarh
आदेश की कॉपी

पढ़ें- SPECIAL: अफवाहों से फैल रहा कोरोना का खतरा, टेस्टिंग में भी आई कमी

रायगढ़ जिले के तमनार थाना में कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. तमनार जिले में कुल 10 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से तमनार थाने से 4,बीईओ ऑफिस से 3, बरभांठा चौक से 1, बागबाड़ी से 2 मरीज मिले हैं. सभी संक्रमितों के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. तमनार तहसीलदार टीआर कश्यप ने तमनार थाना को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है.

थाना तमनार सील

तमनार थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिशा निर्देश में तमनार थाना को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया जाना सुनिश्चित किया गया है. थाना तमनार को 3 दिन के लिए सील कर सैनिटाइज किया जाएगा. इस दौरान थाना तमनार का सभी कार्य थाना घरघोड़ा में संपादित करने का आदेश पुलिस अधीक्षक ने दिया है.

रायगढ़ में मिले 41 नए कोरोना संक्रमित

बुधवार देर रात तक 41 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी मरीजों का कोविड 19 अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. इसके साथ ही रायगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 732 हो गई है. एक्टिव केस 406 हैं. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.