ETV Bharat / city

कोरबा में अपराधियों ने पुलिस की नाक में किया दम - कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव

Crime increased in Korba कोरबा में पिछले तीन दिनों से लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रहा है. चोरी, लूट हत्या अब कोरबा में आम बात हो गई है. शनिवार रात उरगा में वकील के घर में चोरी हुई तो रामपुर में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में भी बदमाश घुस गए. बांकीमोंगरा में सुरक्षाकर्मी के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की. korba crime update

Crime increased in Korba
कोरबा क्राइम अपडेट
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 1:14 PM IST

कोरबा: शनिवार रात जिले के उरगा और कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर चौकी अंतर्गत चोरों ने 2 अलग अलग वारदात को अंजाम दिया. पहली चोरी उरगा थाना अंतर्गत भैसमा में एक वकील के बंद मकान में हुई है. जबकि दूसरी चोरी शहर के बीचोबीच स्थित रामपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई है. रिस्दी चौक के पास इस केंद्र से चोरों ने 3 लाख रुपये की चोरी की है. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुट गई है. कुछ अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है. लेकिन चोर फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर हैं. Crime increased in Korba

वकील ने आवेदन दिया कर रहे चोरी का आकलन : मुर्गा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी वकील के सूने मकान में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया. मकान से नकदी और कुछ सामान चोरी होने की सूचना है. टीआई राजेश जांगड़े ने बताया "वकील ने लिखित आवेदन दिया है. डॉग स्क्वायड की भी सहायता ली जा रही है. फिलहाल चोरी कितनी हुई है और क्या-क्या सामान चोरी हुआ है. इसका आंकलन किया जा रहा है."

korba murdered News परिवार ही नहीं मोहल्ले का लाडला था कृष्णा, पिता कह रहे मुझे न्याय चाहिए

ग्राहक सेवा केंद्र में सेंध मारकर तीन लाख की चोरी : कोरबा जिले के सिटी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रिस्दी में संचालित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में बीती रात चोरी हो गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोर छज्जा तोड़कर ग्राहक सेवा केंद्र भीतर घुसे थे. तोड़ फोड़ की आवाज केंद्र के सामने मौजूद श्वेता नर्सिंग होम तक पहुंची. जहां मौजूद मरीजों के परिजन व ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने चोरों को देखा और जानकारी डायल 112 को दी. डायल 112 के कर्मचारी व रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन चोर भाग चुके थे. बैंक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट ऑफिसर विकास सिंह राणा ने बताया " घटना की सूचना मिलते ही वे भी रात 2 बजे मौके पर पहुंचे थे. आसपास तलाशी के दौरान ग्राहक सेवा केंद्र के पीछे लगभग 40 हजार रुपये झाड़ी में गिरा पाया.पुलिस ने चोरों को पकड़ने डॉग स्क्वाड की सहायता ली है. " कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे थे. जिन्होंने बताया कि "कुछ अहम सुराग मिले हैं चोरों की तलाश जारी है जल्द ही खुलासा होगा".

अपराधियों ने किया पुलिस की नाक में दम : बीते 3 दिनों से अपराधियों ने जिले की पुलिस के नाक में दम कर रखा है. कोतवाली क्षेत्र के सीतामढ़ी में नशेड़ियों के भीड़ ने 2 दिन पहले एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था. इसमें 17 आरोपी पुलिस के पकड़ में आए हैं. जिसके बाद एसपी ने डायल 112 के कर्मचारियों की मीटिंग लेकर रिस्पांस टाइम में पहुंचने की हिदायत दी. सभी थानेदारों की भी क्राइम मीटिंग लेकर एसपी ने लापरवाही नहीं बरतने और गुंडा बदमाश पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद बीती रात एक बार फिर चोरों ने जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

कबाड़ चोरों ने सुरक्षाकर्मी के साथ की मारपीट : बीती रात को ही जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल की सिंघाली परियोजना खदान में सुरक्षाकर्मी के साथ भी मारपीट की घटना हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार "सिंघाली खदान में शनिवार देर रात कबाड़ चोरों ने धावा बोला गया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एसईसीएल सुरक्षा कर्मी मोहर साय के साथ मारपीट की गई. इस मारपीट में मोहर साय के सिर और हाथ में चोट आई है. बांकीमोंगरा थाना पुलिस इस मामले में संदेहियों से पूछताछ कर रही है.



कोरबा: शनिवार रात जिले के उरगा और कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर चौकी अंतर्गत चोरों ने 2 अलग अलग वारदात को अंजाम दिया. पहली चोरी उरगा थाना अंतर्गत भैसमा में एक वकील के बंद मकान में हुई है. जबकि दूसरी चोरी शहर के बीचोबीच स्थित रामपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई है. रिस्दी चौक के पास इस केंद्र से चोरों ने 3 लाख रुपये की चोरी की है. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुट गई है. कुछ अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है. लेकिन चोर फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर हैं. Crime increased in Korba

वकील ने आवेदन दिया कर रहे चोरी का आकलन : मुर्गा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी वकील के सूने मकान में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया. मकान से नकदी और कुछ सामान चोरी होने की सूचना है. टीआई राजेश जांगड़े ने बताया "वकील ने लिखित आवेदन दिया है. डॉग स्क्वायड की भी सहायता ली जा रही है. फिलहाल चोरी कितनी हुई है और क्या-क्या सामान चोरी हुआ है. इसका आंकलन किया जा रहा है."

korba murdered News परिवार ही नहीं मोहल्ले का लाडला था कृष्णा, पिता कह रहे मुझे न्याय चाहिए

ग्राहक सेवा केंद्र में सेंध मारकर तीन लाख की चोरी : कोरबा जिले के सिटी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रिस्दी में संचालित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में बीती रात चोरी हो गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोर छज्जा तोड़कर ग्राहक सेवा केंद्र भीतर घुसे थे. तोड़ फोड़ की आवाज केंद्र के सामने मौजूद श्वेता नर्सिंग होम तक पहुंची. जहां मौजूद मरीजों के परिजन व ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने चोरों को देखा और जानकारी डायल 112 को दी. डायल 112 के कर्मचारी व रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन चोर भाग चुके थे. बैंक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट ऑफिसर विकास सिंह राणा ने बताया " घटना की सूचना मिलते ही वे भी रात 2 बजे मौके पर पहुंचे थे. आसपास तलाशी के दौरान ग्राहक सेवा केंद्र के पीछे लगभग 40 हजार रुपये झाड़ी में गिरा पाया.पुलिस ने चोरों को पकड़ने डॉग स्क्वाड की सहायता ली है. " कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे थे. जिन्होंने बताया कि "कुछ अहम सुराग मिले हैं चोरों की तलाश जारी है जल्द ही खुलासा होगा".

अपराधियों ने किया पुलिस की नाक में दम : बीते 3 दिनों से अपराधियों ने जिले की पुलिस के नाक में दम कर रखा है. कोतवाली क्षेत्र के सीतामढ़ी में नशेड़ियों के भीड़ ने 2 दिन पहले एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था. इसमें 17 आरोपी पुलिस के पकड़ में आए हैं. जिसके बाद एसपी ने डायल 112 के कर्मचारियों की मीटिंग लेकर रिस्पांस टाइम में पहुंचने की हिदायत दी. सभी थानेदारों की भी क्राइम मीटिंग लेकर एसपी ने लापरवाही नहीं बरतने और गुंडा बदमाश पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद बीती रात एक बार फिर चोरों ने जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

कबाड़ चोरों ने सुरक्षाकर्मी के साथ की मारपीट : बीती रात को ही जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल की सिंघाली परियोजना खदान में सुरक्षाकर्मी के साथ भी मारपीट की घटना हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार "सिंघाली खदान में शनिवार देर रात कबाड़ चोरों ने धावा बोला गया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एसईसीएल सुरक्षा कर्मी मोहर साय के साथ मारपीट की गई. इस मारपीट में मोहर साय के सिर और हाथ में चोट आई है. बांकीमोंगरा थाना पुलिस इस मामले में संदेहियों से पूछताछ कर रही है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.