कोरबा : जिला कलेक्टर किरण कौशल और डिप्टी कलेक्टर प्रियंका महोबिया मतदान करने पहुंची. दोनों ने शहर के रामपुर क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 127 में मतदान किया.
मतदान के बाद कलेक्टर ने कहा कि सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है और कहीं से भी EVM खराबी की कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि, 'जहां से भी जो भी शिकायत आ रही है उसे तुरंत सुधरवाया जा रहा है'.
लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए आज मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. प्रदेश की रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा सीट पर वोट डाले गए.