ETV Bharat / city

कोरबा में मिट्टी की दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत - Death of three children of same family

Children die due to earth wall collapse in Korba: कोरबा जिले के पाली विकासखंड के अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम राहा सफलवा में एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों की उम्र 3 से 6 वर्ष के बीच है. यह घटना घर की एक कच्ची दीवार ढहने से हुई. हादसा उस वक्त हुआ, जब तीनों बच्चे आंगन में खेल रहे थे. इसी दौरान दीवार भरभरा कर बच्चों के ऊपर गिर गई और इसके नीचे दबकर तीनों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.

Children die due to earth wall collapse in Korba
मिट्टी की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 8:10 AM IST

Updated : Oct 4, 2022, 5:34 PM IST

कोरबा: पाली थाना क्षेत्र (Pali Police Station Area) में सोमवार शाम मिट्टी की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे. बताया जा रहा है कि बच्चे घर के आंगन में खेल रहे थे. इसी दौरान आधी टूटी मिट्टी की दीवार उन पर गिर गई. तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर ही मर्ग इंटीमेशन लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृत बच्चों की उम्र 8 साल, 6 साल और 4 साल है. सभी गांव राहा सपलवा के निवासी हैं. Children die due to earth wall collapse in Korba

wall collapse in Korba
कोरबा में मिट्टी की दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

ये है पूरी घटना : पाली के थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ''घटना राहा सपलवा गांव में हुई है. बसंत यादव के 4 बेटे हैं. जिसमें से 3 बेटे रूपेश यादव (4 वर्ष), रितेश यादव (6 वर्ष) और रुकेश यादव (8 वर्ष) की मौत हुई है. घटना सोमवार की है. घर में एक पुराना मिट्टी का बाउंड्रीवाल था. वह बारिश से कमजोर हो गया था. बच्चे इसी दीवार के पास खेल रहे थे. इसी दौरान दीवार बच्चों के उपर ही भरभराकर कर ढह गया. जिसके कारण तीनों बच्चे बाउंड्रीवाल के मलबे के नीचे दब गए, जबकि चौथा बच्चा दूर होने के कारण बाल बाल बच गया. घटना में मर्ग कायम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया था."

परिवार में मातम, गांव में सन्नाटा : घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है, जबकि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के वक्त बसंत यादव और उसकी पत्नी घर पर नहीं थे. जब यह घटना हुई तब दंपति की चौथी संतान भी तीनों बच्चों के साथ ही खेल रही थी. उसने जब अपने तीन भाइयों को दीवार के नीचे दबा देखा, तब वह दौड़ कर खेत में गया. अपने माता पिता को इसकी सूचना दी. बसंत यादव अपनी पत्नी के साथ बदहवासी में घर आए, लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद मलबे को हटाकर तीनों के शव को बाहर निकाला. पुलिस को भी सूचना दी गई. राहा सपलवा जिले का वनांचल गांव है.

वनांचल गांव है राहा सपलवा: जिस गांव राहा सपलवा में यह घटना हुई है, वह पुलिस चौकी चैतमा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह पाली थाना क्षेत्र में है. इसकी दूरी जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर है. गांव जंगलों से घिरा हुआ है. यहां तक पहुंचने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है. हालांकि पुलिस ने आगे और भी जांच की बात कही है. इस घटना के बाद न सिर्फ सपलवा बल्कि आसपास के गांव में भी मातम जैसा माहौल है.

कोरबा: पाली थाना क्षेत्र (Pali Police Station Area) में सोमवार शाम मिट्टी की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे. बताया जा रहा है कि बच्चे घर के आंगन में खेल रहे थे. इसी दौरान आधी टूटी मिट्टी की दीवार उन पर गिर गई. तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर ही मर्ग इंटीमेशन लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृत बच्चों की उम्र 8 साल, 6 साल और 4 साल है. सभी गांव राहा सपलवा के निवासी हैं. Children die due to earth wall collapse in Korba

wall collapse in Korba
कोरबा में मिट्टी की दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

ये है पूरी घटना : पाली के थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ''घटना राहा सपलवा गांव में हुई है. बसंत यादव के 4 बेटे हैं. जिसमें से 3 बेटे रूपेश यादव (4 वर्ष), रितेश यादव (6 वर्ष) और रुकेश यादव (8 वर्ष) की मौत हुई है. घटना सोमवार की है. घर में एक पुराना मिट्टी का बाउंड्रीवाल था. वह बारिश से कमजोर हो गया था. बच्चे इसी दीवार के पास खेल रहे थे. इसी दौरान दीवार बच्चों के उपर ही भरभराकर कर ढह गया. जिसके कारण तीनों बच्चे बाउंड्रीवाल के मलबे के नीचे दब गए, जबकि चौथा बच्चा दूर होने के कारण बाल बाल बच गया. घटना में मर्ग कायम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया था."

परिवार में मातम, गांव में सन्नाटा : घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है, जबकि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के वक्त बसंत यादव और उसकी पत्नी घर पर नहीं थे. जब यह घटना हुई तब दंपति की चौथी संतान भी तीनों बच्चों के साथ ही खेल रही थी. उसने जब अपने तीन भाइयों को दीवार के नीचे दबा देखा, तब वह दौड़ कर खेत में गया. अपने माता पिता को इसकी सूचना दी. बसंत यादव अपनी पत्नी के साथ बदहवासी में घर आए, लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद मलबे को हटाकर तीनों के शव को बाहर निकाला. पुलिस को भी सूचना दी गई. राहा सपलवा जिले का वनांचल गांव है.

वनांचल गांव है राहा सपलवा: जिस गांव राहा सपलवा में यह घटना हुई है, वह पुलिस चौकी चैतमा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह पाली थाना क्षेत्र में है. इसकी दूरी जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर है. गांव जंगलों से घिरा हुआ है. यहां तक पहुंचने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है. हालांकि पुलिस ने आगे और भी जांच की बात कही है. इस घटना के बाद न सिर्फ सपलवा बल्कि आसपास के गांव में भी मातम जैसा माहौल है.

Last Updated : Oct 4, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.