कोरबाः जिले में रेत के अवैध उत्खनन के विरोध में सुभाष चौक पर बीजेपी ने रेत नीलामी का सांकेतिक प्रदर्शन (Symbolic performance of sand auction by BJP) किया. मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर व्यंग्य कसते हुए कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए. उन्होंने नारों में कहा कि "मंत्री तेरे शासन में, रेत बिकेगी राशन में". इससे पहले उन्होंने इस आंदोलन को लेकर चेतावनी दी थी.
खदान संचालन को लेकर किया प्रदर्शन
जिले में रेत घाटों (sand ghats operated in the district) का संचालन प्रतिबंधित अवधि के बाद (Operation after restricted period) भी शुरू नहीं हो सका है. स्वीकृत 19 में से 10 खदान बंद हैं. इस मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था, खबर प्रकाशन के बाद सोमवार को बीजेपी ने शहर के सुभाष चौक में जोरदार प्रदर्शन किया.
इस दौरान बीजेपी ने रेत लेकर चौराहे पर इसकी सांकेतिक नीलामी की. स्थानीय मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर हमला बोलते हुए बीजेपी के पदाधिकारियों ने नारा लगाया.
बारदाने की कमी पर विपक्ष का बघेल सरकार पर हमला, किसानों को कर रही है गुमराह: MLA रजनीश
10 रुपये में बेचा 3 किलो रेत
रेत के मामले में सरकार और स्थानीय प्रशासन को घेरने के लिए बीजेपी ने बोरे में भरकर ट्रैक्टर से रेत सुभाष चौक में मंगवाया था. इसे थैलियों में पैक करके वह 10 रुपये में 3 किलो रेत लोगों को विक्रय कर रहे थे. बीजेपी का कहना है कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में वैधानिक तौर पर रेत का उत्खनन शुरू हो चुका है लेकिन कोरबा जिले में ही जानबूझकर पेंच फंसा कर रखा गया है ताकि अवैध उत्खनन को बढ़ावा दिया जा सके.
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने कहा कि बरसात में जिस रेत को स्टॉक करके रखा गया था. ठेकेदारों ने उसका विक्रय अब तक पूर्ण नहीं किया है. स्टॉक के उस रेत को खपाने के लिए स्थानीय प्रशासन जानबूझकर रेत खदानों को शुरू नहीं कर रही है. माइनिंग विभाग का कहना है कि फाइल कलेक्टर को प्रेषित की गई है. कुछ कागजी कार्रवाई शेष है.