कोरबा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कोरबा में बीजेपी के सभी 19 मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया. भाजपा के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी मौजूद रहे.
टीपी नगर के बीजेपी कार्यालय में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी मौजूद रहे. इस दौरान संभागीय प्रशिक्षण संयोजक अनिल केसरवानी भी उपस्थित रहे. बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने उपस्थित अतिथियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत उद्बोधन व प्रस्तावना प्रस्तुत किया. भूपेंद्र सवन्नी ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर के महत्व के बारे में बताया. सवन्नी ने बताया कि 2015 के बाद से प्रशिक्षण कार्यक्रम को राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तरों पर समर्पित प्रशिक्षण विभाग पूरा कर रहा है.
पढ़ें- कोरबा: बिना सूचना और अनुमति के गृहमंत्री का पुतला दहन, भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज
भारतीय मंडल प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत आगामी मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम में की जाने वाली आवश्यक तैयारी के लिए मंडल अध्यक्ष और संयोजकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. सवन्नी के उद्बोधन के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने भी प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी कार्यकर्ताओं से साझा की.
FIR को बताया और अलोकतांत्रिक
कोरबा पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री सवन्नी ने मीडिया से चर्चा के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर बिना सूचना के गृह मंत्री का पुतला फूंकने के बाद FIR दर्ज किए जाने के पर कहा कि लोकतंत्र में सभी दलों को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार होता है, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज कर उनके अधिकारों का हनन किया है. यह अलोकतांत्रिक व्यवहार है.