ETV Bharat / city

कोरबा में फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, अब प्रदेश में सर्वाधिक 97 पहुंचा आंकड़ा

कोरबा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 97 पर पहुंच गया है, वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 63 हो गई है. शनिवार को 3 नए मरीज मिले. तीनों श्रमिकों को इलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल कोरबा भेज दिया गया है.

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 7:57 PM IST

corona patients
corona patients

कोरबा: जिले में शनिवार को 3 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. तीनों मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराए गए प्रवासी श्रमिक हैं. इनमें से 2 पाली विकासखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर अमगांव में ठहराए गए हैं और एक श्रमिक पोड़ीउपरोड़ा के पचरा क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. तीन नए मरीज मिलने के बाद अब कोरबा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 97 हो गई है.

कोरबा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 97 पर पहुंच गया है, वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 63 हो गई है. श्रमिकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मेडिकल टीम और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत दोनों स्थानों पर पहुंचे. जहांं उन्होंने श्रमिकों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी ली.

श्रमिकों को इलाज के लिए भेजा गया कोविड अस्पताल

पूरे सुरक्षा मापदण्डों के साथ तीनों श्रमिकों को इलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल कोरबा भेज दिया गया है. इन दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटरों को कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार सैनिटाइज करने और मजबूत बैरिकेडिंग कर इलाके में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

महाराष्ट्र से आए दो श्रमिक कोरोना पॉजिटिव

क्वॉरेंटाइन सेंटर अमगांव में ठहराए गए दोनों प्रवासी श्रमिक बस के माध्यम से महाराष्ट्र के ठाणे से 22 मई को कोरबा जिला पहुंचे थे. जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इनमें से एक 20 वर्षीय युवक श्रमिक पाली विकासखंड के बंधिया पारा सिल्ली और दूसरा 21 वर्षीय युवक श्रमिक जिल्गा बरपाली का मूल निवासी है. यह दोनों श्रमिक काम की तलाश में महाराष्ट्र गये थे. क्वॉरेंटाइन सेंटर अमगांव में दो जून को कोरोना जांच के लिए दोनों प्रवासी श्रमिकों का सैंपल लिया गया था.

पढ़ें- लापरवाही: 12 घंटे से हॉस्पिटल में एडमिट होने का इंतजार कर रहे हैं कोरोना पॉजिटिव 8 मरीज

तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी श्रमिक

शनिवार को आई रिपोर्ट में दोनों श्रमिक पॉजिटिव मिले हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर अमगांव में कुल 30 प्रवासी श्रमिकों को ठहराया गया है, इनमें से अधिकांश महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से लौटे हैं. पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड के पचरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक 28 मई को दिल्ली से यहां पहुंचा था. जिसे प्रशासन ने एतिहातन क्वॉरेंटाइन किया था. इसी सेंटर से तीन दिन पहले दो अन्य श्रमिक भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. युवक की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग पता कर रही है. फिलहाल इस युवक को भी इलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल भेज दिया गया है.

कोरबा: जिले में शनिवार को 3 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. तीनों मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराए गए प्रवासी श्रमिक हैं. इनमें से 2 पाली विकासखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर अमगांव में ठहराए गए हैं और एक श्रमिक पोड़ीउपरोड़ा के पचरा क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. तीन नए मरीज मिलने के बाद अब कोरबा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 97 हो गई है.

कोरबा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 97 पर पहुंच गया है, वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 63 हो गई है. श्रमिकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मेडिकल टीम और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत दोनों स्थानों पर पहुंचे. जहांं उन्होंने श्रमिकों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी ली.

श्रमिकों को इलाज के लिए भेजा गया कोविड अस्पताल

पूरे सुरक्षा मापदण्डों के साथ तीनों श्रमिकों को इलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल कोरबा भेज दिया गया है. इन दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटरों को कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार सैनिटाइज करने और मजबूत बैरिकेडिंग कर इलाके में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

महाराष्ट्र से आए दो श्रमिक कोरोना पॉजिटिव

क्वॉरेंटाइन सेंटर अमगांव में ठहराए गए दोनों प्रवासी श्रमिक बस के माध्यम से महाराष्ट्र के ठाणे से 22 मई को कोरबा जिला पहुंचे थे. जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इनमें से एक 20 वर्षीय युवक श्रमिक पाली विकासखंड के बंधिया पारा सिल्ली और दूसरा 21 वर्षीय युवक श्रमिक जिल्गा बरपाली का मूल निवासी है. यह दोनों श्रमिक काम की तलाश में महाराष्ट्र गये थे. क्वॉरेंटाइन सेंटर अमगांव में दो जून को कोरोना जांच के लिए दोनों प्रवासी श्रमिकों का सैंपल लिया गया था.

पढ़ें- लापरवाही: 12 घंटे से हॉस्पिटल में एडमिट होने का इंतजार कर रहे हैं कोरोना पॉजिटिव 8 मरीज

तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी श्रमिक

शनिवार को आई रिपोर्ट में दोनों श्रमिक पॉजिटिव मिले हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर अमगांव में कुल 30 प्रवासी श्रमिकों को ठहराया गया है, इनमें से अधिकांश महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से लौटे हैं. पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड के पचरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक 28 मई को दिल्ली से यहां पहुंचा था. जिसे प्रशासन ने एतिहातन क्वॉरेंटाइन किया था. इसी सेंटर से तीन दिन पहले दो अन्य श्रमिक भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. युवक की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग पता कर रही है. फिलहाल इस युवक को भी इलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.