कवर्धा : जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कवर्धा जिले में एक महीने में 20 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं सामने आईं (road accident in kawardha)हैं. जिसमें 7 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं दर्जनों व्यक्ति घायल हुए हैं.
कहां हुए बड़े हादसे : पिछले 24 घंटे मे दो बड़ी घटना हुई. जिसमें राजनांदगांव मार्ग के सोनपुर मोड़ के पास बाइक सवार दो युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. दुर्घटना में एक युवक का पैर कटकर अलग हो गया. वहीं दूसरे युवक का हाथ फ्रैक्चर हुआ है. वहीं दूसरा मामला भोरमदेव मार्ग में रजपुरा के पास एक कार पेड़ से टकरा गई.जिसमे कवर्धा के फेमस फोटोग्राफर सीताराम साहू की मौत हो(Death in road accident in Kawardha) गई.
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे लोग
कैसे हुई दुर्घटना : बीती रात फोटोग्राफर सीताराम साहू अपने गांव से कवर्धा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान उनकी ईको कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए और वाहन चला रहे सीताराम साहू वाहन की स्टेयरिंग में ही फंस गए.रात होने के कारण उन्हें मदद नहीं मिल पाई.जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो (Photographer dies in Kawardha road accident) गई. शुक्रवार सुबह पुलिस को जानकारी मिलने के बाद शव को निकालकर मॉर्च्युरी में भिजवाया गया.