ETV Bharat / city

कवर्धा: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा के लोहारा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने नाबालिग के गर्भवती होने पर उसका अपहरण किया था.

Minor raped accused arrested in Lohara
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 12:21 PM IST

कवर्धा: लोहारा में शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Lohara Police Station
लोहारा पुलिस स्टेशन

पढ़ें- कवर्धा: अपहरण और लूट के केस में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

लोहारा पुलिस थाने में शनिवार को एक शख्स ने अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश माहरा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग के पिता ने उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. आसपास और रिश्तेदारों से पूछने पर पता चला कि नाबालिग को गांव का ही मुकेश अपहरण कर ले गया है.

नाबालिग का किया अपहरण

पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी लेकर नाबालिग को उसके कब्जे से छुड़ा लिया है. नाबालिग से पूछताछ करने पर पता चला की आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया. जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया. जिस पर आरोपी उसे टालता रहा. जब पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने परिजन से करने की बात कही तो आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया.

आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

कवर्धा में बढ़ रहा अपराध

जिले में अपहरण और लूट के केस में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सभी आरोपी कुकदूर थाना क्षेत्र में कार में सवार होकर सुनसान इलाके में ट्रांसपोर्टरों को रोकते थे, फिर अपने आप को पुलिस का बड़ा ऑफिसर बताकर ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली करते थे.मुखबिर की सूचना मिलते ही जिले के एसपी खुद मौके पर पहुंचे. जहां घेराबंदी कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

कवर्धा: लोहारा में शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Lohara Police Station
लोहारा पुलिस स्टेशन

पढ़ें- कवर्धा: अपहरण और लूट के केस में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

लोहारा पुलिस थाने में शनिवार को एक शख्स ने अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश माहरा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग के पिता ने उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. आसपास और रिश्तेदारों से पूछने पर पता चला कि नाबालिग को गांव का ही मुकेश अपहरण कर ले गया है.

नाबालिग का किया अपहरण

पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी लेकर नाबालिग को उसके कब्जे से छुड़ा लिया है. नाबालिग से पूछताछ करने पर पता चला की आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया. जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया. जिस पर आरोपी उसे टालता रहा. जब पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने परिजन से करने की बात कही तो आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया.

आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

कवर्धा में बढ़ रहा अपराध

जिले में अपहरण और लूट के केस में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सभी आरोपी कुकदूर थाना क्षेत्र में कार में सवार होकर सुनसान इलाके में ट्रांसपोर्टरों को रोकते थे, फिर अपने आप को पुलिस का बड़ा ऑफिसर बताकर ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली करते थे.मुखबिर की सूचना मिलते ही जिले के एसपी खुद मौके पर पहुंचे. जहां घेराबंदी कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.