ETV Bharat / city

कवर्धा: बारदाने की कमी से बंद हुई धान खरीदी, किसानों ने किया हंगामा - धान खरीदी में बदइंतजामी

कवर्धा में बारदाने की कमी और धान खरीदी बंद होने से नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया. लोहारा विकासखंड के सोनबरसा गांव में धान खरीदी शुरू होने के 10 दिन बाद ही बारदाने खत्म हो गए.

कवर्धा में धान खरीदी बंद होने से किसान नाराज
कवर्धा में धान खरीदी बंद होने से किसान नाराज
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 5:00 PM IST

कवर्धा: बारदाने की कमी और धान खरीदी बंद होने से नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया. लोहारा विकासखंड के सोनबरसा गांव में धान खरीदी शुरू होने के 10 दिन बाद ही बारदाना खत्म हो गया. सोसायटी में बुधवार को 74 किसानों का धान खरीदा जाना था. लेकिन खरीदी नहीं हो पाई. इससे नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया.

बदइंतजामी की खुली पोल

धान खरीदी के अभी 10 दिन भी नहीं हुए हैं और बदइंतजामी की पोल खुलनी शुरू हो गई है. लोहारा विकासखंड के सोनबरसा गांव के धान खरीदी केंद्र में क्षेत्र के 74 किसानों के टोकन काटकर धान बेचने की अनुमति दी गई थी. किसान सुबह अपना धान लेकर सोसाइटी पहुंचे तो प्रबंधक द्वारा बारदाना नहीं होने के कारण धान खरीदी बंद होने की बात कही गई.

पढ़े: बारदाने की हुई कमी, कलेक्टर ने 6 राशन दुकानों पर की कार्रवाई

अधिकारियों ने दिया आश्वासन

किसानों की मांग है कि तत्काल बारदाना लाकर धान खरीदी प्रशासन चालू करे. धान खरीदी प्रबंधक की मानें तो बारदाने की कमी के चलते धान खरीदी बंद की गई है. उच्च अधिकारियों से बात कर लिया गया है और जल्द ही बारदाना आने की व्यवस्था कर धान खरीदी शुरू कर दी जाएगी.

कई केंद्रों से मिली शिकायत

धान खरीदी के पहले से ही सरकार इस साल बारदाने में कमी की बात कह रही है. कोरोना की वजह से केंद्र सरकार से बारदाना नहीं मिल पाया है. कई केंद्रों से बारदाने की कमी की शिकायत आ रही है.

कवर्धा: बारदाने की कमी और धान खरीदी बंद होने से नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया. लोहारा विकासखंड के सोनबरसा गांव में धान खरीदी शुरू होने के 10 दिन बाद ही बारदाना खत्म हो गया. सोसायटी में बुधवार को 74 किसानों का धान खरीदा जाना था. लेकिन खरीदी नहीं हो पाई. इससे नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया.

बदइंतजामी की खुली पोल

धान खरीदी के अभी 10 दिन भी नहीं हुए हैं और बदइंतजामी की पोल खुलनी शुरू हो गई है. लोहारा विकासखंड के सोनबरसा गांव के धान खरीदी केंद्र में क्षेत्र के 74 किसानों के टोकन काटकर धान बेचने की अनुमति दी गई थी. किसान सुबह अपना धान लेकर सोसाइटी पहुंचे तो प्रबंधक द्वारा बारदाना नहीं होने के कारण धान खरीदी बंद होने की बात कही गई.

पढ़े: बारदाने की हुई कमी, कलेक्टर ने 6 राशन दुकानों पर की कार्रवाई

अधिकारियों ने दिया आश्वासन

किसानों की मांग है कि तत्काल बारदाना लाकर धान खरीदी प्रशासन चालू करे. धान खरीदी प्रबंधक की मानें तो बारदाने की कमी के चलते धान खरीदी बंद की गई है. उच्च अधिकारियों से बात कर लिया गया है और जल्द ही बारदाना आने की व्यवस्था कर धान खरीदी शुरू कर दी जाएगी.

कई केंद्रों से मिली शिकायत

धान खरीदी के पहले से ही सरकार इस साल बारदाने में कमी की बात कह रही है. कोरोना की वजह से केंद्र सरकार से बारदाना नहीं मिल पाया है. कई केंद्रों से बारदाने की कमी की शिकायत आ रही है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.