राजनांदगांव : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में बीजेपी महामंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. ओपी चौधरी के मुताबिक प्रदेश की सरकार ने युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया है. जिसका बदला आने वाले चुनाव में युवा जरूर लेंगे. ओपी चौधरी ने बीजेपी शासन काल की खूबियां भी गिनाईं. (OP Chaudhary accuses Congress )
पीएससी परीक्षा को लेकर कही बात : प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पीएससी भर्ती में काफी लेट लतीफी की है. इसका बदला प्रदेश के युवा कांग्रेस से जरूर लेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जब प्रदेश में थी तब पीएससी में एक गड़बड़ी हुई थी. तब तत्कालीन पीएससी के चेयरमैन को उनके कार्यकाल पूरा होने के पहले मंत्रिमंडल की बैठक लेकर हटा दिया गया था. वहीं पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा का आयोजन होता था. परीक्षा के कैलेंडर भी समय-समय पर युवाओं के लिए उपलब्ध रहते थे. लेकिन अब कांग्रेस के शासन में ऐसा कुछ भी नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें -खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जीत का किया दावा
चुनाव से पहले आरोपों का दौर : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में लगातार राजनीतिक दल एक दूसरे को घेर रहे हैं. इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़ के विकास के लिए कई घोषणाएं की थी. वहीं चुनाव के बाद जिला बनाने की बात भी कही गई है. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है. जिसके बाद 16 अप्रैल को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.