ETV Bharat / city

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल - कवर्धा में एक युवक की मौत

कवर्धा के बोड़ला थाना क्षेत्र में NH 30 के पास एक जीप और बाइक में टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

bike accident in kawardha
कवर्धा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 12:29 PM IST

कवर्धा: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में बोड़ला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने फरार वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है.

one died and Injured in road accident in kawardha
कवर्धा में सड़क हादसा

पढ़ें- पंडरिया: चलते-चलते बीच सड़क पर गिरने से मौत, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

जीप और बाइक की टक्कर

प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या बढ़ते जा रही है. कुछ दिन पहले ही रायपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 8 मजदूरों ने जान गवां दी थी. वहीं अब कवर्धा के बोड़ला थाना क्षेत्र के पास NH 30 में एक टैक्सी जीप और बाइक की टक्कर हो गई.टक्कर इतनी जबदस्त थी कि मौके पर ही बाइक चालक बलसिंह बैगा की मौके पर ही मौत हो गई और उसके छोटे भाई संतु बैगा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही पटपरपानी गांव के रहने वाले हैं. दोनों ही भाई निजी काम से बोड़ला आए हुए थे. काम पूरा होने के बाद दोनों घर लौट रहे थे इस दौरान ये हादसा हुआ.

घटना के बाद टैक्सी चालक तुरंत वहां से फरार हो गया. राहगीरों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बलसिंह को मृत घोषित कर दिया. संतु को सिर पर चोट लगने की वजह से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी है इसके परिजन के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कर शव सौंपा जाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपी टैक्सी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

कवर्धा: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में बोड़ला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने फरार वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है.

one died and Injured in road accident in kawardha
कवर्धा में सड़क हादसा

पढ़ें- पंडरिया: चलते-चलते बीच सड़क पर गिरने से मौत, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

जीप और बाइक की टक्कर

प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या बढ़ते जा रही है. कुछ दिन पहले ही रायपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 8 मजदूरों ने जान गवां दी थी. वहीं अब कवर्धा के बोड़ला थाना क्षेत्र के पास NH 30 में एक टैक्सी जीप और बाइक की टक्कर हो गई.टक्कर इतनी जबदस्त थी कि मौके पर ही बाइक चालक बलसिंह बैगा की मौके पर ही मौत हो गई और उसके छोटे भाई संतु बैगा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही पटपरपानी गांव के रहने वाले हैं. दोनों ही भाई निजी काम से बोड़ला आए हुए थे. काम पूरा होने के बाद दोनों घर लौट रहे थे इस दौरान ये हादसा हुआ.

घटना के बाद टैक्सी चालक तुरंत वहां से फरार हो गया. राहगीरों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बलसिंह को मृत घोषित कर दिया. संतु को सिर पर चोट लगने की वजह से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी है इसके परिजन के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कर शव सौंपा जाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपी टैक्सी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.