ETV Bharat / city

कवर्धा जिले ने स्वच्छता सर्वेक्षण में मारी बाजी, प्रधानमंत्री करेंगे पुरस्कृत - कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर

केंद्र सरकार ने इस साल छत्तीसगढ़ के 14 शहरों को स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल किया, जिसमें कवर्धा भी एक है. स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका कवर्धा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इसे लेकर 20 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल मीटिंग में नगर पालिका कवर्धा को पुरस्कृत किया जाएगा.

Municipality Kawardha
नगर पालिका कवर्धा
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 12:59 PM IST

कवर्धा: स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका कवर्धा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की आयोजित स्वच्छता प्रतियोगिता में कवर्धा का नाम शामिल किया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने 20 अगस्त को अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें नगर पालिका कवर्धा को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा शामिल होंगे.

Municipality President Rishi Sharma
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा

पढ़ें- कवर्धा में एक सप्ताह बाद हुई बारिश, कृषि कार्य में जुटे किसान

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय निर्माण भवन नई दिल्ली के अपर सचिव कमरान रिजवी ने पत्र जारी कर सूचित किया है कि इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के 14 शहरों को शामिल किया गया है, जिसमें कवर्धा पालिका परिषद का भी नाम सम्मिलित है. स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका कवर्धा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इसे लेकर 20 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल मीटिंग में नगर पालिका कवर्धा को पुरस्कृत किया जाएगा.

विधायक के नेतृत्व में हो पाया संभव

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने बताया कि कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के कुशल नेतृत्व में यह पुरस्कार पाना संभव हो पाया है. मोहम्मद अकबर अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ शहर की गतिविधियों पर भी नजर बनाए रखते हैं. इसके अलावा शहर में लगभग 100 स्वच्छता दीदियां प्रतिदिन शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए मेहनत और ईमानदारी से घर-घर पहुंचकर गीले और सूखे कचरे को एकत्र करती हैं. इसके बाद कचरे का निपटारा किया जाता है. इसके साथ ही 100 से अधिक स्वच्छता मित्र प्रतिदिन कार्य करते रहे हैं. शहर को शौचमुक्त बनाने में लोगों का भी भरपूर सहयोग मिला है. इन सभी की मेहनत से हम आज इस सम्मान के काबिल हुए हैं. बता दें कि इसके पहले भी भारत सरकार ने नगर पालिका परिषद् कवर्धा को ओडीएफ प्लस प्लस से पुरस्कृत किया है.

कवर्धा: स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका कवर्धा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की आयोजित स्वच्छता प्रतियोगिता में कवर्धा का नाम शामिल किया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने 20 अगस्त को अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें नगर पालिका कवर्धा को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा शामिल होंगे.

Municipality President Rishi Sharma
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा

पढ़ें- कवर्धा में एक सप्ताह बाद हुई बारिश, कृषि कार्य में जुटे किसान

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय निर्माण भवन नई दिल्ली के अपर सचिव कमरान रिजवी ने पत्र जारी कर सूचित किया है कि इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के 14 शहरों को शामिल किया गया है, जिसमें कवर्धा पालिका परिषद का भी नाम सम्मिलित है. स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका कवर्धा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इसे लेकर 20 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल मीटिंग में नगर पालिका कवर्धा को पुरस्कृत किया जाएगा.

विधायक के नेतृत्व में हो पाया संभव

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने बताया कि कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के कुशल नेतृत्व में यह पुरस्कार पाना संभव हो पाया है. मोहम्मद अकबर अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ शहर की गतिविधियों पर भी नजर बनाए रखते हैं. इसके अलावा शहर में लगभग 100 स्वच्छता दीदियां प्रतिदिन शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए मेहनत और ईमानदारी से घर-घर पहुंचकर गीले और सूखे कचरे को एकत्र करती हैं. इसके बाद कचरे का निपटारा किया जाता है. इसके साथ ही 100 से अधिक स्वच्छता मित्र प्रतिदिन कार्य करते रहे हैं. शहर को शौचमुक्त बनाने में लोगों का भी भरपूर सहयोग मिला है. इन सभी की मेहनत से हम आज इस सम्मान के काबिल हुए हैं. बता दें कि इसके पहले भी भारत सरकार ने नगर पालिका परिषद् कवर्धा को ओडीएफ प्लस प्लस से पुरस्कृत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.