कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक के ग्राम सोनपुर के ग्रामीण व शाला विकास समिति के सदस्य शुक्रवार को बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. कलेक्टर से ज्ञापन देकर उन्होंने स्कूल भवन पर हुए अवैध कब्जा को खाली कराने की मांग की है. ताकि स्कूली बच्चों के लिए कक्षा की कमी के चलते परेशानियों को दूर किया जा सके. Kawardha latest news
यह भी पढ़ें: कवर्धा में घोटालेबाज समिति प्रबंधक गिरफ्तार
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: ग्रामीण और शाला विकास समिति के सदस्य अवैध कब्जा हटने की मांग को लेकर पहले शिक्षा अधिकारी, एसडीएम, पुलिस थाना में शिकायत कर चुके हैं. लेकिन किसी ने बच्चों के भविष्य से जुडे़ मामले में गंभीरता नहीं दिखाई. जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. अब हताश परेशान पालक इस अवैध कब्जा मामले में कलेक्टर को ज्ञापन देने आये हैं. कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने तत्काल फोन कर संबंधित एसडीएम को प्राथमिक शाला भवन के अवैध कब्जा को खाली कराने के निर्देश दिए हैं.