ETV Bharat / city

पिकअप में सवार होकर 'रोजी' कमाने जा रहे थे 40 लोग, तेज रफ्तार से हुआ बेकाबू, 10 की हालत गंभीर

कवर्धा (Kawardha) में तेज रफ्तार (High speed) पिकअप वाहन (Pickup vehicle) पलटने से 35 लोग घायल हो गए. जिनमें से 15 लोग गंभीर रूप से घायल (15 people seriously injured) है. बताया जा रहा है कि सभी काम के लिए झांडी गांव (Jhandi village) जा रहे थे. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल (Local hospital) में भर्ती कराया गया.

high-speed-pickup-vehicle-overturned-in-kawardha-35-injured
कवर्धा में एक्सीडेंट
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 1:25 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha) में तेज रफ्तार (High speed) के कारण अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन (Pickup vehicle) पलट गई. वाहन में कुल 40 लोग सवार थे. एक्सीडेंट में करीब 35 लोग घायल है. जिसमें 15 लोग गंभीर रूप से घायल (15 people seriously injured) हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन पर सवार सभी ग्रामीण बांधा गांव (Bandha Village) के रहने वाले हैं.

कवर्धा में एक्सीडेंट

सभी ग्रामीण काम करने के लिए झांडी गांव जा रहे थे, उसी दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे ये हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके पर चिख-पुकार मच रही. आनान-फानने में सभी को डायल 112 और 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है. हालांकि 15 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

कवर्धा में गाड़ी पलटने से 45 घायल, 4 की हालत गंभीर, मदद को घंटों रुके रहे DSP

घटना कवर्धा थाना क्षेत्र के झंडी गांव की है. यहां तेज रफ्तार होने के कारण पिकअप वाहन पलट गई. हादसे में 35 लोग घायल है, जिनमें महिला और पुरुष है. 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

केला बाड़ी में काम करने जा रहे थे ग्रामीण

वाहन के ड्राइवर अंतराम मरकाम ने बताया की अपनी निजी वाहन से बांधा गाँव के मजदूरों को झंडी के केला बाड़ी में काम करने ले जा रहा था. इसी दौरान झंडी के पहले बेरियर के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे वाहन मे सवार महिला पुरुष सभी वाहन के नीचे दब गए. आसपास लोगों ने तत्काल डयल 112 की पुलिस टीम को सूचना दी. जिसके बाद डॉयल 112 और और 108 एम्बुलेंस तत्काल घटना स्थल पहुंच कर सभी घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया.

घायल के परिजन ने बताया की गाँव के करीब 40 लोग रोजाना बगल के गाँव झांगी केला बाड़ी मे कार्य करने जाते है. रोजाना की तरहा आज सी सुबह 10 बजे काम मे जाने गाँव के ही पिकअप वाहन को किराए पर करके जा रहे थे. इसी दौरान झंडी गाँव से पहले भोरमदेव अभ्यारण के बेरियर के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पूरी तरह पलटने के कारण सभी लोग वाहन के नीचे दब गए. जिसके कुछ ही समय में गांव वालों को खबर लगते ही वहा पहुंचे और डॉयल 112 की पुलिस टीम और 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

कवर्धा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha) में तेज रफ्तार (High speed) के कारण अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन (Pickup vehicle) पलट गई. वाहन में कुल 40 लोग सवार थे. एक्सीडेंट में करीब 35 लोग घायल है. जिसमें 15 लोग गंभीर रूप से घायल (15 people seriously injured) हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन पर सवार सभी ग्रामीण बांधा गांव (Bandha Village) के रहने वाले हैं.

कवर्धा में एक्सीडेंट

सभी ग्रामीण काम करने के लिए झांडी गांव जा रहे थे, उसी दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे ये हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके पर चिख-पुकार मच रही. आनान-फानने में सभी को डायल 112 और 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है. हालांकि 15 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

कवर्धा में गाड़ी पलटने से 45 घायल, 4 की हालत गंभीर, मदद को घंटों रुके रहे DSP

घटना कवर्धा थाना क्षेत्र के झंडी गांव की है. यहां तेज रफ्तार होने के कारण पिकअप वाहन पलट गई. हादसे में 35 लोग घायल है, जिनमें महिला और पुरुष है. 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

केला बाड़ी में काम करने जा रहे थे ग्रामीण

वाहन के ड्राइवर अंतराम मरकाम ने बताया की अपनी निजी वाहन से बांधा गाँव के मजदूरों को झंडी के केला बाड़ी में काम करने ले जा रहा था. इसी दौरान झंडी के पहले बेरियर के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे वाहन मे सवार महिला पुरुष सभी वाहन के नीचे दब गए. आसपास लोगों ने तत्काल डयल 112 की पुलिस टीम को सूचना दी. जिसके बाद डॉयल 112 और और 108 एम्बुलेंस तत्काल घटना स्थल पहुंच कर सभी घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया.

घायल के परिजन ने बताया की गाँव के करीब 40 लोग रोजाना बगल के गाँव झांगी केला बाड़ी मे कार्य करने जाते है. रोजाना की तरहा आज सी सुबह 10 बजे काम मे जाने गाँव के ही पिकअप वाहन को किराए पर करके जा रहे थे. इसी दौरान झंडी गाँव से पहले भोरमदेव अभ्यारण के बेरियर के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पूरी तरह पलटने के कारण सभी लोग वाहन के नीचे दब गए. जिसके कुछ ही समय में गांव वालों को खबर लगते ही वहा पहुंचे और डॉयल 112 की पुलिस टीम और 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.