ETV Bharat / city

पंडरिया में परिवार के तीन लोगों को लगा करंट, एक की मौत

Death due to electrocution in Pandariya पंडरिया में एक परिवार को तीन लोगों को करंट लग गया जिससे एक की मौत हो गई. दो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Death due to electrocution in Pandariya
पंडरिया में परिवार के तीन लोगों को लगा करंट
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 7:50 AM IST

पंडरिया: कवर्धा जिले के पंडरिया नगर पंचायत में एक परिवार करंट की चपेट में आ गया जिससे एक की मौत हो गई. तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घरेलू बिजली कनेक्शन के तार की चपेट में आने से ये हादसा हुआ. (Death due to electrocution in Pandariya )

पंडरिया में करंट लगने से मौत: कुंडा थाना प्रभारी मुकेश यादव (Kunda police station in charge Mukesh Yadav ) ने बताया कि "देर शाम डायल 112 को सूचना मिली कि ओडाड़बरी गांव में तीन लोग करंट की चपेट में आ गए हैं. कुंडा पुलिस मदद के लिए पहुंची. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने नेम घृतलहरे को मृत घोषित कर दिया है. गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. दोनों की हालत नाजुक बताया जा रहा है. मृत नेम धृतलहरे को करंट की चपेट से बचाने के दौरान घर के दो अन्य लोग करंट की चपेट में आ गए".

सरगुजा क्यों है आकाशीय बिजली का गढ़, गाज पीड़ितों का गोबर से इलाज कितना सही ?

करंट लगने पर क्या करें: करंट लगने पर पीड़ित को छूने से पहले बिजली की आपूर्ति बंद करें. यदि पीड़ित सांस ले रहा हो तो उसे रिकवरी पोजिशन में लिटाएं. यदि सांस लेना बंद कर दिया है तो मुंह से सांस दें. हार्ट पर दोनों हाथों से दबाव दें. इसके बाद तुरंत अस्पताल ले जाएं.

पंडरिया: कवर्धा जिले के पंडरिया नगर पंचायत में एक परिवार करंट की चपेट में आ गया जिससे एक की मौत हो गई. तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घरेलू बिजली कनेक्शन के तार की चपेट में आने से ये हादसा हुआ. (Death due to electrocution in Pandariya )

पंडरिया में करंट लगने से मौत: कुंडा थाना प्रभारी मुकेश यादव (Kunda police station in charge Mukesh Yadav ) ने बताया कि "देर शाम डायल 112 को सूचना मिली कि ओडाड़बरी गांव में तीन लोग करंट की चपेट में आ गए हैं. कुंडा पुलिस मदद के लिए पहुंची. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने नेम घृतलहरे को मृत घोषित कर दिया है. गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. दोनों की हालत नाजुक बताया जा रहा है. मृत नेम धृतलहरे को करंट की चपेट से बचाने के दौरान घर के दो अन्य लोग करंट की चपेट में आ गए".

सरगुजा क्यों है आकाशीय बिजली का गढ़, गाज पीड़ितों का गोबर से इलाज कितना सही ?

करंट लगने पर क्या करें: करंट लगने पर पीड़ित को छूने से पहले बिजली की आपूर्ति बंद करें. यदि पीड़ित सांस ले रहा हो तो उसे रिकवरी पोजिशन में लिटाएं. यदि सांस लेना बंद कर दिया है तो मुंह से सांस दें. हार्ट पर दोनों हाथों से दबाव दें. इसके बाद तुरंत अस्पताल ले जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.