ETV Bharat / city

ग्राम इंदौरी में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - ग्राम इंदौरी

kawardha news कवर्धा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम इंदौरी में भेंट मुलाकात करने पहुंचे. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम ने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्या सुनी. सीएम ने सड़क, स्कूल व क्षेत्र में विकास कार्य के लिए करोड़ों की सौगात दी. इस दौरान सीएम ने केंद्र सरकार पर पेट्रोल, डिजल के जरिए जनता को लूटने का आरोप लगाया है.

CM Bhupesh Baghel reached village Indori
भेंट मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 7:57 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जिले के पंडरिया विधानसभा एकदिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से सबसे पहले ग्राम इंदौरी (CM Bhupesh Baghel reached village Indori ) पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बाजे गाजे के साथ स्वागत किया. मुख्यमंत्री हेलिपैड से गांव के चंडी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ वन, परिवाहन मंत्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चन्द्रकार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलकंठ चन्द्रवंशी व कांग्रेस कार्यकर्ता, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. kawardha news

मुख्यमंत्री ने योजनाओं की जानकारी ली: मुख्यमंत्री बघेल ग्रामीणों से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी योजनाओं से मिलने वाली लाभ के बारे मे ग्रामीणों से चर्चा की. ग्रामीणों ने सोसायटी मे सेल्समैन द्वारा शक्कर को 17 रुपये की जगह 20 रुपये मे बेचने की शिकायत की. जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से मामले की जांच कर संबंधित पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है.

भाजपा पर जमकर साधा निशाना: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार की योजना को बताते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि "हमारी सरकार गरीबों के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कर रही है. साथ ही राजीव गांधी न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के तहत लोगों के जेब में पैसा डाला जा रहा है. लेकिन केंद्र सरकार पेट्रोल, डिजल और रसोई गैस का दाम बढ़ाकर लोगों के जेब से पैसा पाईप लगाकर खींच रही है."

यह भी पढ़ें: कवर्धा के चंडी मंदिर में सीएम भूपेश, देवी से की सुख समृद्धि की कामना

गौ माता के नाम पर वोट मांगते हैं, करते कुछ नहीं: सीएम ने कहा कि "ये गौ माता और राम भगवान के नाम से वोट मांगते हैं, लेकिन करते कुछ नहीं. कांग्रेस गौ माता की गौठान के माध्यम से सेवा कर रही है. छत्तीसगढ़ में जहां जहां भगवान राम और कौशिल्या माता के चरण पड़े, वहां मंदिर बनाया जा रहा है.

भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं: मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग पर पंडरिया विधानसभा में स्कूल, कॉलेज, सड़क, पुलिया, चौकी, थाना समेत क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपये की घोषणा की है. मंत्री मोहम्मद अकबर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ में आज भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. लेकिन कांग्रेस के वर्तमान और आने वाली विधानसभा चुनाव मे मुख्यमंत्री के चेहरा आपके सामने भूपेश बघेल के रुम में बैठे हैं.

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जिले के पंडरिया विधानसभा एकदिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से सबसे पहले ग्राम इंदौरी (CM Bhupesh Baghel reached village Indori ) पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बाजे गाजे के साथ स्वागत किया. मुख्यमंत्री हेलिपैड से गांव के चंडी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ वन, परिवाहन मंत्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चन्द्रकार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलकंठ चन्द्रवंशी व कांग्रेस कार्यकर्ता, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. kawardha news

मुख्यमंत्री ने योजनाओं की जानकारी ली: मुख्यमंत्री बघेल ग्रामीणों से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी योजनाओं से मिलने वाली लाभ के बारे मे ग्रामीणों से चर्चा की. ग्रामीणों ने सोसायटी मे सेल्समैन द्वारा शक्कर को 17 रुपये की जगह 20 रुपये मे बेचने की शिकायत की. जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से मामले की जांच कर संबंधित पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है.

भाजपा पर जमकर साधा निशाना: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार की योजना को बताते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि "हमारी सरकार गरीबों के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कर रही है. साथ ही राजीव गांधी न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के तहत लोगों के जेब में पैसा डाला जा रहा है. लेकिन केंद्र सरकार पेट्रोल, डिजल और रसोई गैस का दाम बढ़ाकर लोगों के जेब से पैसा पाईप लगाकर खींच रही है."

यह भी पढ़ें: कवर्धा के चंडी मंदिर में सीएम भूपेश, देवी से की सुख समृद्धि की कामना

गौ माता के नाम पर वोट मांगते हैं, करते कुछ नहीं: सीएम ने कहा कि "ये गौ माता और राम भगवान के नाम से वोट मांगते हैं, लेकिन करते कुछ नहीं. कांग्रेस गौ माता की गौठान के माध्यम से सेवा कर रही है. छत्तीसगढ़ में जहां जहां भगवान राम और कौशिल्या माता के चरण पड़े, वहां मंदिर बनाया जा रहा है.

भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं: मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग पर पंडरिया विधानसभा में स्कूल, कॉलेज, सड़क, पुलिया, चौकी, थाना समेत क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपये की घोषणा की है. मंत्री मोहम्मद अकबर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ में आज भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. लेकिन कांग्रेस के वर्तमान और आने वाली विधानसभा चुनाव मे मुख्यमंत्री के चेहरा आपके सामने भूपेश बघेल के रुम में बैठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.