ETV Bharat / city

Chhattisgarh Paddy Purchase 2022: कवर्धा में धान खरीदी का टूटा पिछला रिकॉर्ड, 03 लाख मीट्रिक टन से अधिक का लक्ष्य पार - कवर्धा में धान खरीदी

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 2022 के क्रम में कवर्धा में पिछला रिकॉर्ट टूटा है. यहां बनाए गए 103 धान खरीदी केंद्रों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से 3 लाख 11 हजार 089 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. यह आंकड़ा जिले में 77 फीसदी धान खरीदी लक्ष्य पूरा कर लिए जाने की ओर संकेत दे रहा है.

Record of previous paddy purchase broken in Kawardha
कवर्धा में धान खरीदी का टूटा रिकॉर्ड
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 4:19 PM IST

कवर्धाः कवर्धा में धान खरीदी 2022 के क्रम में कुल 103 खरीद केंद्र बनाए गए. जिले में पंजीकृत 88 हजार 507 किसानों से 3 लाख 11 हजार 089 मीट्रिक टन धान खरीदी जा चुका है. इन किसानों को सरकार की ओर से 3 अरब 66 करोड़ 69 लाख 50 हजार 744 रुपए भुगतान भी कर दिया गया है. इससे पहले धान खरीदी के मामले में विपक्ष भी सरकार को निशाने पर लेता रहा है. लेकिन सरकार की इस बार कि तैयारियों ने मानें विपक्ष के मुद्दे को ही हाथ से छीन लिया है. इस बार पहल करते हुए समिति प्रबंधन ने किसानों को घर-घर पहुंचकर धान के टोकन दिया. ताकि धान की बिक्री में उन्हें कागजाती खानापूर्ति तथा दूसरी असुविधाओं के सामना न करना पड़े.

बिलासपुर धान खरीदी 2022: कारगर साबित हो रहे सरकार के चबूतरे, धान खरीदी में जुटे कर्मचारी

अलग-अलग वर्ग में बांटे गए थे किसान

जिले के 103 धान खरीदी केन्द्रों पर सुचारू ढंग से धान खरीदी के लिए सीमांत किसान, लघु किसान और दीर्घ किसानों को तीन वर्गों में विभाजित किया गया. सीमांत किसानों में ढाई एकड़ तक 75 हजार 871 पंजीकृत हैं. इसमें से 56 हजार 955 किसानों ने धान बेच दिया है. ढाई एकड़ से 5 एकड़ तक के लघु किसानों की संख्या 26 हजार 386 हैं. इसमें से 21 हजार 385 किसानों ने धान बेच दिया है.

कवर्धा में धान खरीदी का टूटा रिकॉर्ड

जबकि पांच एकड़ से दस एकड़ तक जिले में 9730 पंजीकृत किसान हैं. जिसमें से 7 हजार 806 किसानों ने धान बेचक दिया है. इसी प्रकार दस एकड़ से बीस एकड़ तक जिले में दीर्घ किसानों की संख्या 2 हजार 523 है. जिसमें से 2028 ने धान बेच दिए हैं. बीस एकड़ से अधिक रकबा वाले 428 पंजीकृत किसान हैं. इसमें से 333 किसानों ने अपना धान बेच दिया है.

कवर्धाः कवर्धा में धान खरीदी 2022 के क्रम में कुल 103 खरीद केंद्र बनाए गए. जिले में पंजीकृत 88 हजार 507 किसानों से 3 लाख 11 हजार 089 मीट्रिक टन धान खरीदी जा चुका है. इन किसानों को सरकार की ओर से 3 अरब 66 करोड़ 69 लाख 50 हजार 744 रुपए भुगतान भी कर दिया गया है. इससे पहले धान खरीदी के मामले में विपक्ष भी सरकार को निशाने पर लेता रहा है. लेकिन सरकार की इस बार कि तैयारियों ने मानें विपक्ष के मुद्दे को ही हाथ से छीन लिया है. इस बार पहल करते हुए समिति प्रबंधन ने किसानों को घर-घर पहुंचकर धान के टोकन दिया. ताकि धान की बिक्री में उन्हें कागजाती खानापूर्ति तथा दूसरी असुविधाओं के सामना न करना पड़े.

बिलासपुर धान खरीदी 2022: कारगर साबित हो रहे सरकार के चबूतरे, धान खरीदी में जुटे कर्मचारी

अलग-अलग वर्ग में बांटे गए थे किसान

जिले के 103 धान खरीदी केन्द्रों पर सुचारू ढंग से धान खरीदी के लिए सीमांत किसान, लघु किसान और दीर्घ किसानों को तीन वर्गों में विभाजित किया गया. सीमांत किसानों में ढाई एकड़ तक 75 हजार 871 पंजीकृत हैं. इसमें से 56 हजार 955 किसानों ने धान बेच दिया है. ढाई एकड़ से 5 एकड़ तक के लघु किसानों की संख्या 26 हजार 386 हैं. इसमें से 21 हजार 385 किसानों ने धान बेच दिया है.

कवर्धा में धान खरीदी का टूटा रिकॉर्ड

जबकि पांच एकड़ से दस एकड़ तक जिले में 9730 पंजीकृत किसान हैं. जिसमें से 7 हजार 806 किसानों ने धान बेचक दिया है. इसी प्रकार दस एकड़ से बीस एकड़ तक जिले में दीर्घ किसानों की संख्या 2 हजार 523 है. जिसमें से 2028 ने धान बेच दिए हैं. बीस एकड़ से अधिक रकबा वाले 428 पंजीकृत किसान हैं. इसमें से 333 किसानों ने अपना धान बेच दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.