ETV Bharat / city

कवर्धा पुलिस की सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई, IPL मैच पर सट्टा खिला रहे छह गिरफ्तार - कवर्धा पुलिस ने छह सटोरियों को पकड़ा

कवर्धा में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वाले 06 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Big action on bookies of Kawardha police) किया है. ये सभी आरोपी एक ही जगह से सट्टा का संचालन कर रहे थे.

Big action on bookies of Kawardha police
कवर्धा पुलिस की सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 5:53 PM IST

कवर्धा : आईपीएल मैच शुरू होने के साथ ही सटोरियों का बाजार भी गर्म हो जाता है. सटोरिए टीम और प्लेयर्स पर दाव लगाकर लाखों रुपए की कमाई करते हैं. मैच कितने रन बनेंगे, किस बाल पर कौन आउट होगा, बोल्ड होगा कि नहीं, कैच आउट होगा, रन आउट कितने होंगे. ऐसी कई संभावनाओं पर सट्टा लगता है. सटोरियों के इस खेल से कवर्धा जिला भी नही बच पाया है. कवर्धा मे आईपीएल सट्टा लिखने वालों की मुखबिर की मदद से जानकारी इकट्ठा की गई. शुक्रवार को एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व मे सीटी कोतवाली अंतर्गत रामनगर मे एक मकान मे छापेमारी कारवाई कर पुलिस टीम ने रंगे हाथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कवर्धा पुलिस की सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें- आईपीएल के सट्टेबाज गिरफ्तार, नकदी समेत सट्टापट्टी जब्त

कितनी रकम बरामद : रामनगर के एक मकान पर पुलिस टीम ने एक साथ रेड किया. जिसमे 06 आरोपियों को गिरफ्तार (Kawardha police caught six bookies) किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हर्ष खुराना, रवि सोनी, राहुल आहूजा, गौरव कालिका, फैयाज खान और हितेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 हजार 400 सौ नकद, 07 नग मोबाइल फोन, 01 लेपटॉप, 01 टीवी, 04 बाइक जब्त की है.

कवर्धा : आईपीएल मैच शुरू होने के साथ ही सटोरियों का बाजार भी गर्म हो जाता है. सटोरिए टीम और प्लेयर्स पर दाव लगाकर लाखों रुपए की कमाई करते हैं. मैच कितने रन बनेंगे, किस बाल पर कौन आउट होगा, बोल्ड होगा कि नहीं, कैच आउट होगा, रन आउट कितने होंगे. ऐसी कई संभावनाओं पर सट्टा लगता है. सटोरियों के इस खेल से कवर्धा जिला भी नही बच पाया है. कवर्धा मे आईपीएल सट्टा लिखने वालों की मुखबिर की मदद से जानकारी इकट्ठा की गई. शुक्रवार को एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व मे सीटी कोतवाली अंतर्गत रामनगर मे एक मकान मे छापेमारी कारवाई कर पुलिस टीम ने रंगे हाथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कवर्धा पुलिस की सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें- आईपीएल के सट्टेबाज गिरफ्तार, नकदी समेत सट्टापट्टी जब्त

कितनी रकम बरामद : रामनगर के एक मकान पर पुलिस टीम ने एक साथ रेड किया. जिसमे 06 आरोपियों को गिरफ्तार (Kawardha police caught six bookies) किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हर्ष खुराना, रवि सोनी, राहुल आहूजा, गौरव कालिका, फैयाज खान और हितेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 हजार 400 सौ नकद, 07 नग मोबाइल फोन, 01 लेपटॉप, 01 टीवी, 04 बाइक जब्त की है.

Last Updated : Apr 15, 2022, 5:53 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.