कवर्धा : जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर को लेकर कवर्धा में अमित जोगी ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान अमित जोगी ने सरकार पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाने पर एफआईआर दर्ज कराकर आवाज दबाने का आरोप लगाया. साथ ही जोगी कांग्रेस के 09 कार्यकर्ताओं पर दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग की. जागी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने गुरुवार को कवर्धा पहुंच कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
भ्रष्टाचार करने का जोगी कांग्रेस ने लगाया था आरोप
दरअसल, जोगी कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कवर्धा जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत पंडरिया से बजाग मार्ग में वन विभाग और पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार पर 1 करोड़ 19 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगया गया था. लेकिन बाद में संबंधित विभाग द्वारा ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार कर सिर्फ 20 लाख रुपये का फाइन लगाकर मामले को निपटा दिया गया. इस मामले के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने कई बार विरोध-प्रदर्शन किये. जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 13 अगस्त को एसपी कार्यालय में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर खून से हस्ताक्षर कर एसपी को ज्ञापन सौंपा था.
वन विभाग के अधिकारियों ने दर्ज कराया था मामला
वन विभाग के कार्यालय पहुंच कर विभाग को कार्यकर्ताओं ने खून भेंट करने का प्रयास किया था. इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं पर सरकारी कार्य
में बाधा और जातिसूचक गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर कर दी थी.
सीएम पर जमकर बोला हमला
घेराव के दौरान अमित जोगी ने राज्य के मुखिया भुपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पंडरिया-बजाग मार्ग में हुए भ्रष्टाचार को दबाने के लिए जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं, ताकि भ्रष्टाचार को दबाया जा सके. लेकिन जोगी कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल बदले की राजनीति करते हैं. जिसके चलते हमारे परिवार के साथ बदला लिया. अब हमारे कार्यकर्ताओं से बदला लिया जा रहा है.