जगदलपुर: बस्तर दशहरा पर्व की सबसे महत्वपूर्ण रस्म 'रथ परिक्रमा' के दौरान अब शहरवासियों को बिजली गुल की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. दरअसल, बिजली कंपनी ने आईपीडीएस योजना के तहत मेन रोड से कुम्हडाकोट तक डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से अंडर ग्राउंड बिजली केबल बिछाया गया है और अब सड़कों से बिजली के पोल और तार हटा लिया जाएगा. इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. जिससे ऐतिहासिक दशहरा पर्व की रथयात्रा में बिजली के पोल से अब व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा.
हर साल दशहरा पर्व के दौरान शहर के मां दंतेश्वरी मंदिर से लालबाग के कुम्हड़ाकोट तक दशहरा पर्व की महत्वपूर्ण रस्म 'बाहर रैनी' और 'भीतर रैनी' रस्म की अदायगी की जाती है. इस दौरान शहर के मेन रोड से रथ परिचालन के दौरान बिजली पोल में रथ टकराने की डर से शहरवासियों को बिजली गुल की समस्या से जूझना पड़ता था. वहीं पोल गिर जाने से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. जिसे देखते हुए जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन की पहल पर शहरवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने आईपीडीएस योजना के तहत अंडरग्राउंड केबल बिछाया गया है.
पढ़ें-SPECIAL: संकट में बस्तर दशहरा, रथ के लिए लकड़ी नहीं देने की जिद पर अड़े ग्रामीण
जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने बताया कि विद्युत कंपनी ने आईपीडीएस योजना के तहत शहर के मेन रोड से कोतवाली चौक और कोतवाली चौक से कुम्हड़ाकोट तक सड़क के दोनों और लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से अंडरग्राउंड केबल बिछाया गया है. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रथ यात्रा के दौरान बिजली सप्लाई बंद हो जाती थी और तार टूटते हैं. इसी समस्या के निवारण के लिए केबल बिछाने का निर्णय लिया गया है. उपभोक्ताओं को कनेक्शन भेज दिया गया है. इसलिए अब सड़क के दोनों ओर लगे पोल और तार निकालने की तैयारियां बिजली विभाग कर रहा है.