बस्तरः जगदलपुर में यातायात पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि इन मजदूरों को वेयर हाउस के चावल को खाली कराने के लिए अलग-अलग गाड़ियों से देवड़ा की ओर ले जाया गया था और काम पूरा होने के बाद सभी मजदूरों को एक ही ट्रक मे भेजा जा रहा था. मजदूरों की संख्या लगभग 50 से भी ज्यादा बताई जा रही है.
यातायात विभाग के अधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान चालानी कार्रवाई कर ट्रक को पकड़ा है. शासन की ओर से कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बस्तर के आदिवासियों को भेड़ बकरियों की तरह गाड़ी में भरकर ले जाया जा रहा है.
अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि 'इस लापरवाही पर गाड़ी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं संक्रमण के खतरे के बावजूद मजदूरों को एक साथ ले जाने पर वेयर हाऊस विभाग के अधिकारीयों ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. वहीं बस्तर प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे लापरवाह अधिकारीयों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि दोबारा ऐसी घटना न दोहराई जाए.