ETV Bharat / city

लॉकडाउन: भूखे-प्यासे पैदल झारखंड निकल रहे मजदूर, सरकार से लगाई मदद की गुहार - एनएमडीसी प्रवासी मजदूर

जगदलपुर के नगरनार के निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट में काम कर रहे लगभग 30 मजदूर झारखंड के लिए पैदल निकल गए. हालांकि, समय रहते पुलिस ने इन्हें रोक लिया और समझाइश देकर वापस भेज दिया है.

nmdc labours in trouble
पैदल झारखंड निकल रहे प्रवासी मजदूर
author img

By

Published : May 5, 2020, 2:05 PM IST

जगदलपुर: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से देश का हर वर्ग परेशान है. इस लॉकडाउन की सबसे अधिक मार दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूरों पर पड़ी है. लगातार मजदूरों के पलायन की खबरें सामने आ रही हैं.

पैदल झारखंड निकल रहे प्रवासी मजदूर

ताजा मामला नगरनार के निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट का है, जहां हर रोज 20 से 30 की संख्या में मजदूर अपने-अपने घर की ओर पलायन कर रहे हैं. इनमें अधिकतर मजदूर झारखंड के हैं, जो एनएमडीसी स्टील प्लांट के अलग-अलग कंपनियों में काम करते हैं.

मंगलवार को भी लगभग 30 की संख्या में मजदूर एनएमडीसी स्टील प्लांट से झारखंड के लिए पैदल निकल गए. हालांकि, इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस उन्हें रोकने आई और समझाइश देकर वापस भेज दिया.

45 दिन से भूखे हैं मजदूर

लॉकडाउन में प्लांट में काम बंद होने की वजह से अब इन मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. वहीं एनएमडीसी स्टील प्लांट प्रबंधन ने भी इन मजदूरों को रखने से मना कर दिया है. साथ ही ठेकेदार भी इन मजदूरों का काफी पहले भुगतान करके जा चुके हैं. लिहाजा, पिछले 45 दिन से इन मजदूरों के पास खाने-पीने को कुछ नहीं है.

सरकार से लगाई गुहार

मजदूरों का कहना है कि एनएमडीसी प्रबंधन के आवासीय स्थान में खाने की कोई उचित सुविधा नहीं है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग को ताख पर रखकर सभी मजदूरों को एक साथ रखा गया है. मजदूरों ने घर वापसी के लिए सरकार से गुहार लगाई है. अब देखना होगा कि सरकार इनकी मदद कब तक करती है.

जगदलपुर: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से देश का हर वर्ग परेशान है. इस लॉकडाउन की सबसे अधिक मार दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूरों पर पड़ी है. लगातार मजदूरों के पलायन की खबरें सामने आ रही हैं.

पैदल झारखंड निकल रहे प्रवासी मजदूर

ताजा मामला नगरनार के निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट का है, जहां हर रोज 20 से 30 की संख्या में मजदूर अपने-अपने घर की ओर पलायन कर रहे हैं. इनमें अधिकतर मजदूर झारखंड के हैं, जो एनएमडीसी स्टील प्लांट के अलग-अलग कंपनियों में काम करते हैं.

मंगलवार को भी लगभग 30 की संख्या में मजदूर एनएमडीसी स्टील प्लांट से झारखंड के लिए पैदल निकल गए. हालांकि, इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस उन्हें रोकने आई और समझाइश देकर वापस भेज दिया.

45 दिन से भूखे हैं मजदूर

लॉकडाउन में प्लांट में काम बंद होने की वजह से अब इन मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. वहीं एनएमडीसी स्टील प्लांट प्रबंधन ने भी इन मजदूरों को रखने से मना कर दिया है. साथ ही ठेकेदार भी इन मजदूरों का काफी पहले भुगतान करके जा चुके हैं. लिहाजा, पिछले 45 दिन से इन मजदूरों के पास खाने-पीने को कुछ नहीं है.

सरकार से लगाई गुहार

मजदूरों का कहना है कि एनएमडीसी प्रबंधन के आवासीय स्थान में खाने की कोई उचित सुविधा नहीं है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग को ताख पर रखकर सभी मजदूरों को एक साथ रखा गया है. मजदूरों ने घर वापसी के लिए सरकार से गुहार लगाई है. अब देखना होगा कि सरकार इनकी मदद कब तक करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.