जगदलपुर: बस्तर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा शहर के लालबाग मैदान में ध्वजारोहण करेंगे. ध्वजारोहण के दौरान इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं रखा गया है. लेकिन सतर्कता में कोई कमी नहीं बरती जा रही है. नक्सलियों के उत्पात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पहले ही सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं. नक्सलगढ़ और अंदरूनी इलाकों में पुलिस कोशिश कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा पहुंच विहीन इलाको में ध्वजारोहण करवाया जाए और नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बच्चों को कार्यक्रम में शामिल करवाया जाए.
आमतौर पर नक्सली स्वतंत्रता दिवस को काले दिवस के रूप में मनाते हैं. इसे लेकर नक्सलियों के प्रवक्ता अभय ने पत्र जारी भी किया है इसे ही ध्यान में रखते हुए बस्तर संभाग के सभी जिलों में विशेष सतर्कता स्वतंत्रता दिवस के दौरान बरती जा रही है.इधर बस्तर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहले ही पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है. पुलिस की टीम शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ ही मुख्य बाजारों में डॉग स्क्वायड बीडीएस टीम के साथ लगातार सर्चिंग कर रही है. इसके अलावा शहर से लगे सभी सीमावर्ती इलाकों में बकायदा चेक पोस्ट नाका बनाया गया है और हर संदिग्धों पर नजर रखने का काम पुलिस कर रही है.
लगातार जारी है पुलिस की सर्चिंग
वहीं लालबाग मैदान में भी खास सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बस्तर एएसपी ओमप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश के आबकारी मंत्री के द्वारा लालबाग मैदान में ध्वजारोहण किया जाना है और इसके लिए पहले ही फाइनल रिहर्सल भी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही हैं. एएसपी ने कहा कि नक्सली हमेशा स्वतंत्रता दिवस को काला दिवस के रूप में मनाते हैं और इस दिन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से अलर्ट जारी किया गया है.
अलर्ट और चौकस है पुलिस-एसपी
एएसपी ने बताया कि 300 से अधिक सुरक्षाबलों को पूरे जिले में तैनात किया जा रहा है, थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में भी सर्चिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा स्थानीय पुलिस के द्वारा शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुख्य बाजारों में लगातार सघन जांच की जा रही है.