जगदलपुर: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्याक्ष रमन सिंह ने जहां कांग्रेस पर निशाना साधा, वहीं अपनी उम्र और ऊर्जा को लेकर हो रहे सवाल का भी जवाब दिया. भाजपा प्रत्याशी बैदुराम के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की.
रमन सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश सरकार भाजपा शासन काल की महत्वकांशी योजनाओं को बंद कर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है और सरकार की वित्तीय व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है. सरकार बने 100 दिनों में ही 10 हजार करोड़ रुपए के कर्जे में डूब गई है.
75 साल के बाद एक दिन भी काम नहीं करूंगा: रमन
रमन सिंह ने हंसते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने 15 साल हो गये और इस बार प्रदेश की जनता ने अपना स्वाद बदल दिया. लोगों को मीठा खाते-खाते खारा खाने की उनकी इच्छा हुई और मिर्ची चबा गये और अब सांये सांये आवाज आ रही है. वहीं रमन सिंह ने अपने थकने के सवाल पर कहा कि, 'मैं बिल्कुल नहीं थका हूं ना थकूंगा था, मेरा जो उपयोग छत्तीसगढ़ की जनता करना चाहेगी जब तक मेरी एनर्जी है तब तक काम करूंगा. जो एज लिमिट है 75 वर्ष उससे एक दिन भी एक्स्ट्रा काम नही करूंगा.
लोकसभा में जीत का दावा किया
इसके अलावा इस बार लोकसभा चुनाव में चेहरे बदलने के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कुछ चेहरे बदले जाने थे इस बात से मैं सहमत हूं. लेकिन लोकसभा चुनाव में इस बार नए चेहरों को मौका दिया गया है और भाजपा पार्टी में लोकसभा प्रत्याशी ही नहीं बल्कि एक-एक कार्यकर्ता चुनाव जीतने में अपनी कड़ी मेहनत करता है और इस बार भी सिर्फ प्रत्यशी ही नहीं बल्कि एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं और जीत अवश्य होगी.