ETV Bharat / city

नारायणपुर में वनोपजों की दर बढ़ाने की मांग, 12 गांव के ग्रामीणों ने निकाली रैली

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 3:43 PM IST

नारायणपुर के बारह गांवों के ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ रैली (Rural mobilization in Narayanpur) निकाली. ये ग्रामीण वनोपज खरीदी में मिलने वाले रेट से संतुष्ट नहीं हैं.

Demand to increase the rate of forest produce in Narayanpur
नारायणपुर में वनोपजों की दर बढ़ाने की मांग

नारायणपुर : तेंदूपत्ता और वनोपज संग्रहण मूल्य बढ़ाने के लिए 12 गांवों के ग्रामीणों ने एकजुट होकर रैली(Rural mobilization in Narayanpur) निकाली. ग्रामीणों की माने तो उनका जीविकोपार्जन वनों से होने वाली उपज जैसे तेंदूपत्ता, महुआ, हर्रा, चार, चिरौंजी, आंवला फसल पर ही निर्भर है. बाजार में बिचौलिए औने-पौने दाम में ग्रामीणों से वनोपज खरीद कर खुद मुनाफा कमाते हैं.वहीं वनोपजों का ठीक सरकारी मूल्य नहीं मिलने पर ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें- ग्रामीणों ने एक बार फिर किया कांकेर नारायणपुर स्टेट हाइवे जाम

कलेक्टर के नाम सौंपेंगे ज्ञापन : ग्रामीणों वनोपजों की सही खरीदी को लेकर अपना विरोध(Purchase of forest produce in Narayanpur) दर्ज किया है. साथ ही ग्रामीणों ने हर बड़े बाजार में लघु वनोपज गोदाम खोलने की मांग की है. जिसके लिए वो जल्द ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे.

नारायणपुर : तेंदूपत्ता और वनोपज संग्रहण मूल्य बढ़ाने के लिए 12 गांवों के ग्रामीणों ने एकजुट होकर रैली(Rural mobilization in Narayanpur) निकाली. ग्रामीणों की माने तो उनका जीविकोपार्जन वनों से होने वाली उपज जैसे तेंदूपत्ता, महुआ, हर्रा, चार, चिरौंजी, आंवला फसल पर ही निर्भर है. बाजार में बिचौलिए औने-पौने दाम में ग्रामीणों से वनोपज खरीद कर खुद मुनाफा कमाते हैं.वहीं वनोपजों का ठीक सरकारी मूल्य नहीं मिलने पर ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें- ग्रामीणों ने एक बार फिर किया कांकेर नारायणपुर स्टेट हाइवे जाम

कलेक्टर के नाम सौंपेंगे ज्ञापन : ग्रामीणों वनोपजों की सही खरीदी को लेकर अपना विरोध(Purchase of forest produce in Narayanpur) दर्ज किया है. साथ ही ग्रामीणों ने हर बड़े बाजार में लघु वनोपज गोदाम खोलने की मांग की है. जिसके लिए वो जल्द ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.