नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को लॉन्च किया था. आज इस स्कीम को छह साल पूरे हो गए हैं. इस सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. मंत्रालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई को आज 6 साल पूरे हो गए हैं. लाखों लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा को किफायती बनाने के 6 साल पूरे होने पर जश्न! प्रत्येक आयुष्मान कार्ड आशा और गुणवत्तापूर्ण देखभाल तक पहुंच का प्रतिनिधित्व करता है. आइए एक स्वस्थ भारत के लिए प्रयास करना जारी रखें, जहां हर कोई फलता-फूलता रहे.
इससे पहले 11 सितंबर को केंद्र ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी सीनियर सिटिजन को इस योजना का लाभ लेने की मंजूरी दी थी. सरकार ने साफ कर दिया था कि इन नागरिकों की बिना किसी भेदभाव के इस योजना का लाभ मिलेगा. सरकार ने कहा कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान योजना के लिए पात्र होंगे.
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को पूरे हुए 6 साल, और इस योजना के तहत करोड़ों लोगों के जीवन में स्वास्थ्य और खुशहाली का संचार हुआ है।
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 23, 2024
आयुष्मान भारत के साथ, हर किसी का बेहतर स्वास्थ्य, हमारा प्रयास!#6YearsofAyushmanBharat pic.twitter.com/hPGPIbEE7R
बता दें, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जो 12.34 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ व्यक्तियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है. इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के सभी सदस्य, चाहे उनकी आयु कुछ भी हो, शामिल हैं. इस योजना के अंतर्गत 7.37 करोड़ अस्पताल में भर्ती मरीजों को शामिल किया गया है, जिनमें 49 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं. इस योजना के अंतर्गत आम जनता को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ है.