ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार की इस योजना को आज छह साल पूरे, दुनिया की है सबसे बड़ी स्कीम, जानिए लाभ - Ayushman Bharat PM Jay scheme - AYUSHMAN BHARAT PM JAY SCHEME

Ayushman Bharat PM Jay scheme: केंद्र की मोदी सरकार जबसे सत्ता में आई है तभी से जनता के लिए तमाम योजनाएं लॉन्च कर रही है. इसी सिलसिले में आज से 6 साल पहले यह योजना लॉन्च की गई थी. कौन सी है यह योजना. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

AYUSHMAN BHARAT PM JAY SCHEME
पीएम मोदी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Sep 23, 2024, 10:27 AM IST

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को लॉन्च किया था. आज इस स्कीम को छह साल पूरे हो गए हैं. इस सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. मंत्रालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई को आज 6 साल पूरे हो गए हैं. लाखों लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा को किफायती बनाने के 6 साल पूरे होने पर जश्न! प्रत्येक आयुष्मान कार्ड आशा और गुणवत्तापूर्ण देखभाल तक पहुंच का प्रतिनिधित्व करता है. आइए एक स्वस्थ भारत के लिए प्रयास करना जारी रखें, जहां हर कोई फलता-फूलता रहे.

इससे पहले 11 सितंबर को केंद्र ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी सीनियर सिटिजन को इस योजना का लाभ लेने की मंजूरी दी थी. सरकार ने साफ कर दिया था कि इन नागरिकों की बिना किसी भेदभाव के इस योजना का लाभ मिलेगा. सरकार ने कहा कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान योजना के लिए पात्र होंगे.

बता दें, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जो 12.34 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ व्यक्तियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है. इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के सभी सदस्य, चाहे उनकी आयु कुछ भी हो, शामिल हैं. इस योजना के अंतर्गत 7.37 करोड़ अस्पताल में भर्ती मरीजों को शामिल किया गया है, जिनमें 49 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं. इस योजना के अंतर्गत आम जनता को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ है.

पढ़ें: आयुष्मान भारत स्कीम के लाभ के लिए 70 साल के बुजुर्ग ऐसे करें अप्लाई, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस - Ayushman Bharat Card

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को लॉन्च किया था. आज इस स्कीम को छह साल पूरे हो गए हैं. इस सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. मंत्रालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई को आज 6 साल पूरे हो गए हैं. लाखों लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा को किफायती बनाने के 6 साल पूरे होने पर जश्न! प्रत्येक आयुष्मान कार्ड आशा और गुणवत्तापूर्ण देखभाल तक पहुंच का प्रतिनिधित्व करता है. आइए एक स्वस्थ भारत के लिए प्रयास करना जारी रखें, जहां हर कोई फलता-फूलता रहे.

इससे पहले 11 सितंबर को केंद्र ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी सीनियर सिटिजन को इस योजना का लाभ लेने की मंजूरी दी थी. सरकार ने साफ कर दिया था कि इन नागरिकों की बिना किसी भेदभाव के इस योजना का लाभ मिलेगा. सरकार ने कहा कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान योजना के लिए पात्र होंगे.

बता दें, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जो 12.34 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ व्यक्तियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है. इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के सभी सदस्य, चाहे उनकी आयु कुछ भी हो, शामिल हैं. इस योजना के अंतर्गत 7.37 करोड़ अस्पताल में भर्ती मरीजों को शामिल किया गया है, जिनमें 49 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं. इस योजना के अंतर्गत आम जनता को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ है.

पढ़ें: आयुष्मान भारत स्कीम के लाभ के लिए 70 साल के बुजुर्ग ऐसे करें अप्लाई, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस - Ayushman Bharat Card

Last Updated : Sep 23, 2024, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.