जगदलपुर : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जन्म दिवस के मौके पर शुक्रवार को जगदलपुर में कांग्रेस कमेटी ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. राहुल गांधी के जन्मदिवस को खास मनाने के लिए जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने तितिरगांव में स्थित गायत्री विद्यापीठ में रहने वाले नक्सल पीड़ित बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ समय बिताया. उन्होंने बच्चों को उपहार देने के साथ ही उनके साथ भोजन भी किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा और निगम महापौर सफिरा साहू उपस्थित रहे.
बच्चों को बांटे उपहार
राहुल गांधी के जन्म दिवस के मौके पर बस्तर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों इन बच्चों के बीच पहुंचे और जन्मदिन मनाया. जनप्रतिनिधियों ने सबसे पहले बच्चों के साथ आश्रम परिसर में पौधारोपण किया. जिसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को हैंडवाश,सैनिटाइजर और स्टेशनरी सामान उपहार में दिया और बच्चों के साथ भोजन किया.
पढ़ें:-बालोद: शुरू हुई रोका छेका योजना, प्रशासन और जनप्रतिनिधि हुए शामिल
स्कूल में भवन निर्माण कराने की मांग
आश्रम के संचालक ने बताया कि आश्रम के संचालन के लिए विभिन्न समाजिक संगठनों द्वारा सहयोग दिया जाता है. जिससे कि आश्रम का संचालन किया जाता है. शासन द्वारा उन्हें कोई सहयोग नहीं मिलता है. संचालक ने विधायक से आश्रम में अतिरिक्त भवन के निर्माण की मांग की, जिस पर उन्होंने बच्चों को आश्वस्त किया कि उन्हें अब पढ़ाई और रहने संबंधी किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी और जल्द ही अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराने की बात कही. विधायक ने कहा कि वे समय-समय पर आश्रम आते रहेंगे और बच्चों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका खास ख्याल रखने की बात कही है.