जगदलपुर: एक तरफ जहां पूरा देश इस वक्त कोरोना से लड़ने में जुटा है. शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इसी बीच कुछ लोग अब भी लापरवाह रवैया अपनाए हुए हैं. जगदलपुर में इसी लापरवाही की वजह से एक युवक और उसके दोस्त पर पुलिस ने आदेश न मानने के खिलाफ FIR दर्ज किया है.
थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि बीते 24 मार्च को मेन रोड में रहने वाला एक युवक राजधानी रायपुर में पढ़ाई कर रही अपनी बहन को लेने गया हुआ था. रायपुर से लौटने के बाद प्रशासनिक अफसरों ने युवक के पूरे परिवार को होम आईसोलेशन में रखा था. चूंकि परिवार पढ़ा लिखा था ऐसे में इनके घर के बाहर पुलिस का पहरा नहीं बैठाया गया था और सब बेफिक्र होकर मौके से लौट गए. अफसरों के जाते ही युवक ने अपने दोस्त को बुला लिया और फिर दोनों बाहर घूमने निकल गए.
आदेश न मानने के अब तक 20 मामले हो चुके हैं दर्ज
युवक के इस हरकत की शिकायत के बाद युवक के साथ उसके दोस्त पर भी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. वहीं थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक के साथ ही अब तक इस तरह के मामले में 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है.