ETV Bharat / city

जवानों के बीच बातचीत के कथित वायरल ऑडियो को पुलिस अधिकारियों ने बताया फर्जी, ऑडियो को लेकर कही ये बात - death of soldiers

सुकमा जिले के लीगंनपल्ली सीआरपीएफ कैम्प (CRPF Camp) में हुई गोली बारी (bullet turn) में 4 जवानों की मौत के बाद दो जवानों के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल (audio viral) हो रहा है. इस आडियो में दोनों जवानों के बातचीत से 4 जवानों की मौत और 17 जवान घायल होने की बात है. जिसके बाद सुरक्षा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Firing incident in CRPF camp
सीआरपीएफ कैम्प में हुई गोली बारी कांड
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 8:08 PM IST

जगदलपुरः सुकमा जिले के लीगंनपल्ली सीआरपीएफ कैम्प में हुई गोली बारी में 4 जवानों की मौत के बाद दो जवानों के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस आडियो में दोनों जवानों के बातचीत से 4 जवानों की मौत और 17 जवान घायल होने की बात की जा रही है. इस आडियो के सोशल मीडिया (social media) में वायरल होने के बाद सुरक्षा महकमे में हड़कम्प मच गया है और ऑडियो को लेकर तरह तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है.

सीआरपीएफ कैम्प में हुई गोली बारी कांड

इधर, वायरल आडियो को लेकर बस्तर रेंज के आईजी सुदरराज पी (IG Sudarraj P) और सुकमा एसपी सुनील शर्मा (Sukma SP Sunil Sharma) ने इस फर्जी बताया है. दोनों ही अधिकारियों का कहना है कि जो आडियो वायरल (audio viral) हुआ है, वो फर्जी है. ऑडियो की जांच भी शुरू कर दी गई है. सुकमा एसपी ने कहा कि 2 जवानों के बीच बातचीत का जो ऑडियो वायरल हुआ है, वह पूरी तरह से भ्रामक है. इसमें कोई भी बात सच नहीं है. एसपी ने बताया कि उन्होंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और इस घटना में 4 जवानों की मौत हो गई और 3 जवान घायल हो गए. उन्होंने बताया कि इस घटना से पहले बैरक में कोई पार्टी नहीं चल रही थी.

सुकमा गोलीकांड में मारे गए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

अफसर बोले-पूरी जानकारी गलत

जिस तरह से सोशल मीडिया पर यह जानकारी निकल कर सामने आ रही थी कि इस घटना के पहले जवानों ने बैरक में पार्टी की और शराब पी. यह जानकारी पूरी तरह से गलत है और ऐसे कोई भी साक्ष्य घटनास्थल पर नहीं मिले हैं. जवान बैरक में सो रहे थे. तभी आरोपी जवान ने सो रहे जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिससे यह घटना हुई. जिस तरह से कथित ऑडियो में 17 जवानों के घायल होने की बात जवानों के द्वारा कही जा रही है, वह सरासर गलत है. पुलिस लगातार इस ऑडियो की जांच में भी जुटी हुई है.

लोगों को दी जा रही भ्रामक जानकारी

बस्तर आईजी ने कहा कि जिस तरह से यह ऑडियो वायरल हुई है और लोगों को भ्रामक जानकारी मिल रही है, ऑडियो कहां से वायरल हुई, इसकी जांच भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह ऑडियो पूरी तरह से फर्जी है. आईजी ने कहा कि इस ऑडियो के साथ-साथ एक बात और सामने आ रही थी कि जवान मानसिक रूप से बीमार था और तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया. यह बात भी सरासर गलत है.

जवान मानसिक रूप से ठीक था और बैरक में मौजूद अन्य जवानों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ. जिसके बाद जवान ने यह कदम उठाया. आईजी ने बताया कि घटना की फॉरेंसिक जांच की जा रही है और जांच के बाद पता लग पाएगा कि आखिर जवान ने अपने साथियों पर गोली क्यों चलाई? वहीं, घटना को लेकर बस्तर आई जी ने कहा है कि इस घटना की जांच खुद सीआरपीएफ द्वारा की जा रही है और घटना की मरईगुड़ा थाना में भी दर्ज कर लिया गया है.

जगदलपुरः सुकमा जिले के लीगंनपल्ली सीआरपीएफ कैम्प में हुई गोली बारी में 4 जवानों की मौत के बाद दो जवानों के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस आडियो में दोनों जवानों के बातचीत से 4 जवानों की मौत और 17 जवान घायल होने की बात की जा रही है. इस आडियो के सोशल मीडिया (social media) में वायरल होने के बाद सुरक्षा महकमे में हड़कम्प मच गया है और ऑडियो को लेकर तरह तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है.

सीआरपीएफ कैम्प में हुई गोली बारी कांड

इधर, वायरल आडियो को लेकर बस्तर रेंज के आईजी सुदरराज पी (IG Sudarraj P) और सुकमा एसपी सुनील शर्मा (Sukma SP Sunil Sharma) ने इस फर्जी बताया है. दोनों ही अधिकारियों का कहना है कि जो आडियो वायरल (audio viral) हुआ है, वो फर्जी है. ऑडियो की जांच भी शुरू कर दी गई है. सुकमा एसपी ने कहा कि 2 जवानों के बीच बातचीत का जो ऑडियो वायरल हुआ है, वह पूरी तरह से भ्रामक है. इसमें कोई भी बात सच नहीं है. एसपी ने बताया कि उन्होंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और इस घटना में 4 जवानों की मौत हो गई और 3 जवान घायल हो गए. उन्होंने बताया कि इस घटना से पहले बैरक में कोई पार्टी नहीं चल रही थी.

सुकमा गोलीकांड में मारे गए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

अफसर बोले-पूरी जानकारी गलत

जिस तरह से सोशल मीडिया पर यह जानकारी निकल कर सामने आ रही थी कि इस घटना के पहले जवानों ने बैरक में पार्टी की और शराब पी. यह जानकारी पूरी तरह से गलत है और ऐसे कोई भी साक्ष्य घटनास्थल पर नहीं मिले हैं. जवान बैरक में सो रहे थे. तभी आरोपी जवान ने सो रहे जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिससे यह घटना हुई. जिस तरह से कथित ऑडियो में 17 जवानों के घायल होने की बात जवानों के द्वारा कही जा रही है, वह सरासर गलत है. पुलिस लगातार इस ऑडियो की जांच में भी जुटी हुई है.

लोगों को दी जा रही भ्रामक जानकारी

बस्तर आईजी ने कहा कि जिस तरह से यह ऑडियो वायरल हुई है और लोगों को भ्रामक जानकारी मिल रही है, ऑडियो कहां से वायरल हुई, इसकी जांच भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह ऑडियो पूरी तरह से फर्जी है. आईजी ने कहा कि इस ऑडियो के साथ-साथ एक बात और सामने आ रही थी कि जवान मानसिक रूप से बीमार था और तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया. यह बात भी सरासर गलत है.

जवान मानसिक रूप से ठीक था और बैरक में मौजूद अन्य जवानों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ. जिसके बाद जवान ने यह कदम उठाया. आईजी ने बताया कि घटना की फॉरेंसिक जांच की जा रही है और जांच के बाद पता लग पाएगा कि आखिर जवान ने अपने साथियों पर गोली क्यों चलाई? वहीं, घटना को लेकर बस्तर आई जी ने कहा है कि इस घटना की जांच खुद सीआरपीएफ द्वारा की जा रही है और घटना की मरईगुड़ा थाना में भी दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Nov 9, 2021, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.