भिलाई: चोरी का मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाशने की सूचना पर अनिल तेलगू को रामनगर से पुलिस ने पकड़ा. पूछताछ के दौरान उसने विकाश शाह व सूरज वर्मा के साथ मिलकर मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया. अनिल के पास से 27 मोबाइल मिले हैं. 10 मोबाइल विकास से, 7 मोबाइल सूरज वर्मा से मिला है. durg crime news
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ने बताया कि नंदकिशोर प्रसाद और प्रार्थी राकेश चेपारी ने वैशाली नगर थाने में मोबाइल चोरी का अपराध दर्ज कराया था. विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर अनिल तेलगु उर्फ एस राहुल, विकास शाह और सूरज को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: खुर्सीपार पुलिस ने अंतराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, एमपी भागने की थी तैयारी
पुलिस ने सूरज वर्मा के पास से 1 लैपटाप, 1 सीपीयू, 1 मॉनीटर, 1 पेन ड्राइव जब्त किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में डोंगरगढ़, शराब भट्टी, कालीबाड़ी वैशाली नगर से मोबाइल चोरी करना कबूल किया है.