ETV Bharat / city

भिलाई में लाखों का माल लेकर भाग रहे चोर को डीजल ने दिया धोखा - Theft trailer loaded with iron recovered in Bhilai

भिलाई छावनी पुलिस (Bhilai Cantonment Police Action) ने 40 लाख का माल लेकर भाग रहे शातिर चोर को रिपोर्ट के 5 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है.

Theft trailer loaded with iron recovered in Bhilai
भिलाई में लाखों का माल लेकर भाग रहे चोर को डीजल ने दिया धोखा
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 2:28 PM IST

भिलाई : ओडिशा से 40 लाख का लोहा लेकर भिलाई खुर्सीपार पहुंचे ट्रेलर को चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस से बचने के लिए चोर शहर के मेन रोड के बजाए अंदरूनी रास्तों से तेजी से ट्रेलर लेकर भाग रहा था. लेकिन बीच रास्ते में ही ट्रक का डीजल खत्म हो गया और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ (Bhilai police confiscated trailer with goods ) गया.

भिलाई पुलिस ने माल समेत जब्त किया ट्रेलर

क्या है पूरा मामला : विवेक मेहता निवासी सुभाष नगर नंदिनी रोड खुर्सीपार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ड्रायवर ओडिशा से 40 लाख का माल लेकर नागपुर लेकर जा रहा था. 8 जून को शाम तकरीबन 6 बजे तिरंगा चौक छावनी खुर्सीपार पहुंचा. ड्रायवर गाड़ी को खड़ा करके खाना खाने चला गया. खाना खाकर वापस आया तो देखा कि ट्रेलर गायब है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया.

कैसे पकड़ाए आरोपी : दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव (Durg SP Abhishek Pallav)के मार्गदर्शन में एएसपी (शहर) संजय ध्रुव, सीएसपी पुरानी भिलाई विश्वास चंद्रकार के निर्देशन खुर्सीपार पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की ड्राइवर से गाड़ी की हुलिया नम्बर लेकर तत्काल घटना स्थल पहुंची. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरी किए गए दिशा रूट को लगातार ट्रैक किया (Bhilai Cantonment Police Action) गया.

ये भी पढ़ें- 26 लाख का लोहा देख बिगड़ गई थी नीयत

पुलिस को चकमा दे रहा था चोर : चोर इतना शातिर था कि पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रेलर को चौक चौराहों से बचाते हुए ले जा रहा था. लेकिन ट्रेलर में डीजल कम होने से जामुल इंडस्ट्रियल एरिया में वो बंद हो गया. पुलिस आखिरकार ट्रेलर का पीछा करते हुए ट्रेलर को माल सहित बरामद कर(Theft trailer loaded with iron recovered in Bhilai) लिया. इसके के साथ ही आरोपी रामु पंडित निवासी खुर्सीपार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

भिलाई : ओडिशा से 40 लाख का लोहा लेकर भिलाई खुर्सीपार पहुंचे ट्रेलर को चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस से बचने के लिए चोर शहर के मेन रोड के बजाए अंदरूनी रास्तों से तेजी से ट्रेलर लेकर भाग रहा था. लेकिन बीच रास्ते में ही ट्रक का डीजल खत्म हो गया और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ (Bhilai police confiscated trailer with goods ) गया.

भिलाई पुलिस ने माल समेत जब्त किया ट्रेलर

क्या है पूरा मामला : विवेक मेहता निवासी सुभाष नगर नंदिनी रोड खुर्सीपार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ड्रायवर ओडिशा से 40 लाख का माल लेकर नागपुर लेकर जा रहा था. 8 जून को शाम तकरीबन 6 बजे तिरंगा चौक छावनी खुर्सीपार पहुंचा. ड्रायवर गाड़ी को खड़ा करके खाना खाने चला गया. खाना खाकर वापस आया तो देखा कि ट्रेलर गायब है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया.

कैसे पकड़ाए आरोपी : दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव (Durg SP Abhishek Pallav)के मार्गदर्शन में एएसपी (शहर) संजय ध्रुव, सीएसपी पुरानी भिलाई विश्वास चंद्रकार के निर्देशन खुर्सीपार पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की ड्राइवर से गाड़ी की हुलिया नम्बर लेकर तत्काल घटना स्थल पहुंची. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरी किए गए दिशा रूट को लगातार ट्रैक किया (Bhilai Cantonment Police Action) गया.

ये भी पढ़ें- 26 लाख का लोहा देख बिगड़ गई थी नीयत

पुलिस को चकमा दे रहा था चोर : चोर इतना शातिर था कि पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रेलर को चौक चौराहों से बचाते हुए ले जा रहा था. लेकिन ट्रेलर में डीजल कम होने से जामुल इंडस्ट्रियल एरिया में वो बंद हो गया. पुलिस आखिरकार ट्रेलर का पीछा करते हुए ट्रेलर को माल सहित बरामद कर(Theft trailer loaded with iron recovered in Bhilai) लिया. इसके के साथ ही आरोपी रामु पंडित निवासी खुर्सीपार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

Last Updated : Jun 10, 2022, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.