दुर्ग: भिलाई के एक उद्योगपति से तीन लाख रुपये की ठगी के मामले में स्मृति नगर चौकी पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मनोज गुप्ता को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. जबकि उसकी पत्नी संगीता गुप्ता फरार है. तलाश की जा रही है. Smriti Nagar Police arrests accused from Hyderabad
दो साल पुराना मामला: चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया "चौहान टाउन निवासी शिकायतकर्ता सत्येंद्र सिंह अपनी फर्म के माध्यम से हैदराबाद निवासी आरोपि संगीता गुप्ता और मनोज गुप्ता की कंपनी से स्क्रैप तार की खरीदी करता था. दोनों के बीच व्यवसायिक संबंध थे. दो साल पहले साल 2020 में सत्येंद्र सिंह ने आरोपियों से एक ट्रक में करीब 22 टन स्क्रैप तार की खरीदी की. जिसके लिए आरोपियों ने तार की पूरी कीमत करीब 3 लाख रुपये पहले ही मंगवा लिए. सत्येंद्र सिंह ने पूरी रकम भेज दी. लेकिन रुपये मिलने के बाद आरोपियों ने माल नहीं भेजा. कई बार फोन करने पर फोन भी नहीं उठाया. जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने मामले की शिकायत स्मृति नगर चौकी में की. "
बीएसपी प्लांट के अंदर चोरों की सेंधमारी, 1 क्विंटल पीतल बुश के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
स्मृति नगर चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत एफआईआर किया. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज गुप्ता को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. उसकी पत्नी संगीता गुप्ता फरार है. उसकी तलाश जारी है.